हमीरपुर की डा० नेहा नन्दा अब हावर्ड यूनिवर्सिटी में कैन्सर पर करेंगी शोध ।

हमीरपुर की डा० नेहा नन्दा अब हावर्ड यूनिवर्सिटी में कैन्सर पर करेंगी शोध ।

हमीरपुर की बेटी डा० नेहा नन्दा हावर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन जो विश्व की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी है में  पैंक्रियाटिक कैंसर पर शोध करेंगी । प्रेस को यह जानकारी देते हुए नेहा नन्दा के पिता योग प्रकाश नन्दा जो सेवा निवृत्त नगर एवम् ग्राम योजना अधिकारी हैं ने कहा कि नेहा ने 10 अप्रैल 2023 को ही हावर्ड यूनिवर्सिटी ,बोस्टन ,अमेरिका में फ़ैकल्टी के रूप में प्रवेश किया है।उन्होंने कहा कि नेहा नन्दा ने अपनी उच्च शिक्षा स्थानीय सुभाष चंद्र बोस राजकीय डिग्री कालेज से शुरू की तथा यहाँ से मेडिकल में स्नातक की डिग्री प्राप्त की । उसके बाद प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ,अमृतसर से ह्यूमन जेनेटिकस में मास्टर डिग्री की । उसके बाद इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल इजूकेशन (ICMER) की अखिल भारतीय परीक्षा में  देशभर में 18 वाँ रेंक प्राप्त करके जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप प्राप्त करके पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ व पी जी आई चण्डीगढ़ से पी एच डी करके डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। इस दौरान इनके शोध पत्र अमेरिका और जर्मनी की पत्रिकाओं में छपे जिसमें यह बताया गया था कि ज़ैतून का तेल व हल्दी किस तरह कैन्सर को पनपने से रोकती है जिसके फलस्वरूप नेहा नन्दा को अमेरिका की विश्व विख्यात जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में 6 साल तक पोस्ट डाक्टरेट करने का अवसर मिला वहाँ पर पैंक्रियाटिक कैंसर की प्रारम्भिक स्टेज से पहले ही पहचान हो सके पर शोध कार्य किया अब उसी कार्य को और व्यापकता से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में करेंगी । नेहा नन्दा की माता वृन्दा नन्दा गृहिणी हैं और लायलपुर खालसा कालेज जालंधर की छात्रा रहीं है तथा राष्ट्रीय स्तर पर हाँकीं की खिलाड़ी रही है । नेहा नन्दा ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में लक्ष्य हमेशा ऊँचा ही रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि यहाँ तक पहुँचने के लिए मुझे माँ बाप का तो पूरा साथ मिला ही पर मेरे भाई आदित्य नन्दा जो स्थानीय आरयनस दी गुरू कोचिंग संस्थान चला रहे हैं ने मेरा क़दम क़दम पर मार्गदर्शन किया व मुझे मोटीवेशन देते रहे । उन्होंने ईश्वर का भी आभार प्रकट किया कि मुझे यहाँ तक पहुँचने का अवसर मिला जहां शायद ही हिमाचल की कोई लड़की यहाँ तक पहुँच पाई हो ।