कांग्रेस नेताओं को शायद पता नहीं कि मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं: राकेश ठाकुर

जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कांग्रेस के नेताओं को लिया आड़े हाथों

कांग्रेस नेताओं को शायद पता नहीं कि मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं: राकेश ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जब समाचार पत्रों में बयान देते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें इतिहास का अल्प ज्ञान हो।

उन्होंने कहा कि जब भारत ने "सिंदूर ऑपरेशन" को अंजाम दिया था, तब देश के प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए, आतंकियों को चुन-चुनकर समाप्त करने का संकल्प लिया था। यह ऑपरेशन दर्शाता है कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को सटीक निशाना बनाते हुए, अनेक खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया।

राकेश ठाकुर ने आगे कहा कि जब पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देने की कोशिश की, तो भारतीय वायुसेना ने उनकी एयर डिफेंस प्रणाली को नेस्तनाबूद कर दिया। यहाँ तक कि पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने भी भारतीय टारगेट पर थे। यह सब सक्षम नेतृत्व और हमारी सेना को दी गई खुली छूट का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत देश में बने आधुनिक हथियारों ने यह सिद्ध किया है कि भारत अब पहले से कहीं अधिक सक्षम है। इन हमलों के प्रभाव से पाकिस्तान महीनों तक असहज रहेगा।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि अतीत में भारत सरकार ने जिन युद्धबंदियों को बिना शर्त रिहा किया और लाहौर तक विजय के बाद भी पाकिस्तान को क्षेत्र लौटा दिया, वह दूरदर्शिता की कमी का प्रतीक था। उन्होंने बांग्लादेश निर्माण को भी सीमित उपलब्धि बताया और कहा कि यदि नेतृत्व में साहस होता तो पीओके को भी भारत में मिलाया जा सकता था।

ठाकुर ने स्पष्ट किया कि "सिंदूर ऑपरेशन" जैसे कदम तब तक जारी रहेंगे जब तक भारत को उसका पूर्ण अधिकार नहीं मिल जाता और आतंकवाद का समूल नाश नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि "सिंधु जल नदी समझौता भी रद्द रहेगा ।

अंत में उन्होंने कहा कि भारत ने वैश्विक मंच पर यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि "ट्रेड और टेरर" साथ-साथ नहीं चल सकते। आज विपक्ष केवल झूठे नैरेटिव फैलाकर अपनी खोई हुई जमीन तलाशने में लगा है, जबकि सारा विश्व भारत की सैन्य क्षमता और रणनीतिक प्रगति से चकित है। यह सब आज के निर्णायक नेतृत्व की वजह से संभव हो पाया है।