वंचितों के उत्थान व सुविधा के लिए प्रयास संस्था के माध्यम से सांसद अनुराग ठाकुर चला रहे अनेकों योजनाएं: धूमल

भोरंज के केहरवीं में आयोजित ब्यूटी एंड वैलनेस प्रशिक्षण कोर्स की समाप्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री ने 65 प्रशिक्षु लड़कियों को सर्टिफिकेट बांट कर किया प्रोत्साहित

वंचितों के उत्थान व सुविधा के लिए प्रयास संस्था के माध्यम से सांसद अनुराग ठाकुर चला रहे अनेकों योजनाएं: धूमल

बहुत सारी ऐसी सरकारी योजनाएं और सुविधाएं होती हैं जिनका लाभ सभी को नहीं मिल पाता और सामाजिक क्षेत्र में  काम कर रही बहुत सी गैर सरकारी संस्थायें भी सब तक नहीं पहुंच पाती लेकिन सांसद अनुराग ठाकुर का प्रयास संस्था के माध्यम से सदा यही प्रयास रहा है कि वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए और उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को भोरंज विधानसभा के केहरवीं गांव में प्रयास संस्था द्वारा चलाए जा रहे ब्यूटी एंड वैलनेस प्रशिक्षण कोर्स के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स में  प्रशिक्षित हुई 65 लड़कियों को सर्टिफिकेट बांटे और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए यह विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह प्रशिक्षण उनके काम आएगा वह अपना ब्यूटी पार्लर का काम शुरू करके पैसे भी कमाएंगी और अपने परिवार को भी लाभ पहुंचाएंगी। 

       पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में आप सब ने जो सीखा है उसको ऐसे ही बेकार मत कर देना। क्योंकि लगातार प्रयास करने से और अभ्यास करने से ही व्यक्ति में कुशलता आती है। यहां जिन लड़कियों ने ब्यूटी एंड वैलनेस का कोर्स सीखा है वह अपने गांव में अपने घर में ब्यूटी पार्लर खोलें काम करना शुरू करें गांव के लोग आएंगे और यदि अच्छा काम करोगे तो दूर-दूर से लोग आएंगे। और जो आपने सीखा है उसे अपने तक ही सीमित ना रखें हो सके तो आगे भी और लोगों को यह सिखाएं ताकि वह भी अपने पैरों पर खड़े हो सकें। 

      पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर के सांसद प्रयास संस्था के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के लिए अनगिनत योजनाएं चला रहे हैं। मात्र एक फोन करने पर ही प्रयास संस्था वालों की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा एंबुलेंस गांव पहुंच जाती है और गांव के बुजुर्ग बीमार व्यक्ति को घर द्वार पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो जाती है जिसमें 40 तरह के टेस्ट जो कि बिल्कुल मुफ्त में किए जाते हैं साथ में दवाई मुफ्त दी जाती है और तो और ब्रेस्ट कैंसर जैसी भयानक बीमारी का डायग्नोज भी यह सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा किया जा रहा है।  शुरू होने से अब तक लाखों लोगों को सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लाभान्वित कर चुकी है और साथ में कोविड-19 काल के दौरान भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने लोगों को बहुत राहत पहुंचाई। गांव गांव में एक से श्रेष्ठ केंद्र चलाए जा रहे हैं जहां प्रतिदिन 2 घंटे तक बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही है स्कूल का होमवर्क बच्चों को यहाँ कराया जाता है, पढ़ाने वाले अध्यापकों को लैपटॉप और पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग कम स्टडी टेबल दिए गए हैं।  काम में व्यस्तता होने के कारण बच्चों पर ध्यान ना दे पाने वाले अभिभावकों के यह लिए बहुत बड़ी राहत प्रयास द्वारा पहुंचाई जा रही है । बच्चे नशों  से दूर रहें और खेल के मैदान से जुड़े इसके लिए सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत 4 साल पहले हमीरपुर में सांसद अनुराग ठाकुर ने की थी और अभी कुछ  महीने पहले गुजरात के गांधीनगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर खेल महाकुंभ को शुरू किया है। अब देश का हर सांसद खेल महाकुंभ आयोजित करवा  रहा है अब देश भर के बच्चे नशों से बचेंगे और खेलों में उत्कृष्ट होंगे। कुछ दिन पहले सबने देखा कैसे हमारे प्रदेश के रोहड़ू की एक बेटी को आईपीएल में क्रिकेट खेलने के लिए चुना गया जिसके लिए उसे डेढ़ करोड रुपए मिलेंगे।  जेसीबी चलाना बहुत कठिन होता है उसकी ट्रेनिंग करवाई जा रही है 45 दिन की ट्रेनिंग में खाना-पीना मुफ्त कपड़े जूते मुफ्त और ट्रेनिंग के बाद नौकरी भी मुहैया करवाई जा रही है ऐसे ही सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग भी करवाई जा रही है हस्तशिल्प कलाकृतियां खिलौने यह सब बनाने के प्रशिक्षण कोर्स चलाए जा रहे हैं बांस की कलाकृतियां बनाना सिखाइ जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने भी इस बार मन की बात कार्यक्रम में वेस्ट टू वेल्थ योजना का जिक्र किया जिसमें महिलाएं प्लास्टिक के उपयोग हो चुके बेकार सामान को काटकर कलाकृतियां बना कर पैसे कमा रही हैं। 


         पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह की कई योजनाएं सांसद अनुराग ठाकुर चला रहे हैं। अवसर और मौके बहुत से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जरूरतमंद लोगों को बढ़चढ़ कर इनका लाभ उठाना चाहिए और जो लोग इन योजनाओं और सुविधाओं से खुद लाभान्वित हो चुके हैं उनको आगे प्रयास करना चाहिए कि जिन लोगों को जरूरत है वह इसका लाभ उठा सकें। देश प्रदेश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति का आगे बढ़ना जरूरी है और प्रयास संस्था के माध्यम से सांसद अनुराग ठाकुर लगातार इसके लिए कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर भोरंज मंडल के भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा स्थानीय पंचायत के उपप्रधान गौरव शर्मा सहित प्रयास संस्था से जुड़े अधिकारी प्रशिक्षक और अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।