भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

आज भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिलाधीश महोदय से मिला। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने जिला परिषद के वार्डों के पुनर्विचार की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधीश महोदय को सौंपा।
ज्ञापन में यह आग्रह किया गया कि वर्तमान में प्रस्तावित वार्ड परिसीमन में जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति और सामाजिक समीकरणों का समुचित ध्यान नहीं रखा गया है। अतः पार्टी की ओर से मांग की गई कि वार्डों का पुनः निरीक्षण कर न्यायोचित और संतुलित परिसीमन सुनिश्चित किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे। जिलाधीश महोदय ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि विषय पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।