महिलाओं के उत्थान में जितना कार्य बाबासाहेब ने किया उतना आज तक किसी नेता ने नहीं किया भाटिया

महिलाओं के उत्थान में जितना कार्य बाबासाहेब ने किया उतना आज तक किसी नेता ने नहीं किया भाटिया

राज्य स्तरीय बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के 132 में जयंती को बाइक रैली के साथ बड़े धूमधाम तरीके से हमीरपुर में आयोजित किया गया । इस आयोजन की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल स्कूल के ग्राउंड शुरू हुई। विशाल बाइक रैली में जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का आकर्षक करत आकर्षण का केंद्र रहा, वही सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होती हुई बाईपास चौक तथा वहां से पक्का भरो वहां से विशाल रैली हीरा नगर से गुजरती हुई अणु डिग्री कॉलेज के चौक से होती हुई एनआईटी के गेट से होती हुई टेलीफोन एक्सचेंज चौक वहां से डीसी ऑफिस चौक और विशाल बाइक रैली जब गांधी चौक पहुंची तो भारी संख्या में लोगों ने बाबासाहेब के रथ पर पुष्प वृष्टि की। वहां जय भीम के नारों से पूरा गांधी चौक गुंजायमान हुआ । गांधी चौक पर राष्ट्रीय दलित नेता ओंकार सिंह भाटिया ने जहां बाबासाहेब को नमन करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए जितना कार्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने किया है उतना कार्य आज तक किसी नेता ने नहीं किया और ना ही उस तरह की सोच पैदा की क्योंकि आजादी के साथ ही वोट देने का अधिकार तो महिलाओं को डॉक्टर अंबेडकरसाहिब ने दे दिया था लेकिन उसके बाद संपत्ति का अधिकार पुरुषों के बराबर मिलना बाकी था । इसके अलावा विवाह संबंधी सुधार होने बाकी थे यहां तक की सामाजिक स्वतंत्रता से जुड़े सैकड़ों मुद्दे जो महिलाओं को गुलामी की जंजीरों में स्वतंत्रता के बाद भी जकड़े हुए थे। उन सभी समस्याओं पर अगर किसी राष्ट्रीय नेता का विचार था तो वह थे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर उन्होंने हिंदू कोड बिल लॉकर करके महिलाओं को जहां बराबरी के अधिकार देने की पैरवी की वही संपत्ति रखने की एवं विवाह तथा तथा सामाजिक स्वतंत्रता से जुड़े हुए सभी अधिकारों के लिए बाबासाहेब ने जोरदार वकालत की यह वह समय था जहां महिलाओं को संपत्ति का कोई अधिकार नहीं था तलाक का कोई अधिकार नहीं था तथा शादी के ऊपर भी आपत्ति जताने का कोई अधिकार नहीं था यहां तक की उसे अपना जीवन अपने ढंग से जीने का अधिकार नहीं था इन सभी अधिकारों के लिए बाबासाहेब लड़े और ना केवल भारतवर्ष को अपितु पूरे विश्व को बाबासाहेब ने सामाजिक न्याय का मार्ग बताया जो दुनिया भर में आज भी प्रसांगिक है आज भी बाबासाहेब को जहां विधि पिता के नाम से जाना जाता है वही संविधान विशेषज्ञ वह कानून विशेषज्ञ तथा वित्त विशेषज्ञ एवं महान पत्रकार तथा भारत के नवनिर्माण के रूप में भी जाना जाता है जो लोग केवल यही जानते हैं कि बाबा साहिब ने अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रमिकों मजदूरों तथा खेती करने वालों के लिए काम किया उन्हें बाबासाहेब के बारे में अपनी सोच बदलनी होगी और सोच तभी बदल सकती है जब हम बाबासाहेब को पड़ेंगे अगर कोई दुष्ट व्यक्ति अपनी दुष्ट विचारों का आलेप लगाकर बाबासाहेब को परिभाषित करना चाहेगा तो वह कभी कामयाब नहीं होगा क्योंकि बाबासाहेब अपने आप में एक वृहद पुस्तकालय हैं उसे समझना सामान्य बुद्धि वाले व्यक्तियों के लिए कठिन है राज्य स्तरीय कार्यक्रम को समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नागवा ने संबोधित करते हुए कहा बाबासाहेब वह महान व्यक्तित्व है जी ने पूरी दुनिया जानती है और आज पूरी दुनिया अर्थात विश्व की अधिकांश देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती को मना रहे हैं हम लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए क्या मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना है इस अवसर पर जय भीम युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सनी ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस  को रैलियों तथा जलूओ एवं मेलो तथा त्योहारों के रूप में सड़कों पर 12 करोड़ लोग नाच गाकर मना रहे हैं इतनी बड़ी संख्या दुनिया में किसी नेता के जन्मदिन को नहीं मनाते यही बाबा साहेब की बढ़ती हुई लोकप्रियता का स्पष्ट उदाहरण है पे बैक टू सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पाल भाटिया ने जोर देकर कहा कि बाबा साहब के मिशन को अंतिम सांस तक पूरा करेंगे इस अवसर पर दर्जनों विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने गांधी चौक पर संबोधित किया साथ ही बाबासाहेब के जन्मदिवस पर केक काटकर एवं लड्डू बांटकर नाच गाकर बाबा साहेब की जयंती समारोह को मनाया गया उसके बाद बाबा साहेब का समानता रथ गांधी चौक से सब्जी मंडी होता हुआ अस्पताल चौक से भोटा चौक तथा वहां से बस स्टैंड और बस स्टैंड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल स्कूल के ग्राउंड में पहुंचा और वहां दलित समाज सेवी संगठनों ने 14 अप्रैल के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की जिसमें बाबा साहेब की जयंती की समीक्षा की इस अवसर पर राष्ट्रीय दलित नेताओं का सिंह भाटिया ने सभी दलित समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया जिन्होंने भारी संख्या में बाइक रैली मैं भाग लिया धन्यवाद प्रस्ताव पर सफल डोगरा प्रदेश महासचिव जय भीम युवा संगठन ने बाबासाहेब के द्वारा लिखे गए संविधान की प्रस्तावना की शपथ के साथ कार्यक्रम को समाप्त घोषित किया