केंद्र सरकार अनेक प्रकार की आर्थिक कटौतियां कर हिमाचल में आर्थिक अस्थिरता पैदा करने का षडयंत्र कर रही है: प्रेम कौशल

नरेंद्र मोदी अपने संबोधनों में लगातार हिमाचल प्रदेश का अपमान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जैसे गरिमापूर्ण और संवैधानिक पद पर बैठे किसी भी नेता से यह अपेक्षा की जाती है कि वह देश के सभी राज्यों को एक नज़र से देखे परंतु खेद का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के विषय में झूठ बोल कर अन्य राज्यों में दुष्प्रचार करते हैं। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि वास्तविकता तो यह है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार का अस्तित्व में आना ही प्रधानमंत्री को न गंवार गुजरा और उस पर सरकार को तोड़ने के षडयंत्र मेंभी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी जिसकी वजह से प्रधानमंत्री के मन में प्रदेश तथा प्रदेशवासियों के प्रति खुन्नस है और उसी के चलते केंद्र सरकारअनेक प्रकार कीआर्थिक कटौतियां कर हिमाचल मेंआर्थिक अस्थिरता पैदा करने का षडयंत्र कर रही है!कौशल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केंद्र के सौतेले व्यबहार के बाबजूद विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए प्रदेश को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी सार्थक और निर्णायक कदम उठाए हैं तथा विकास के साथ साथ समाज कल्याण को प्राथमिकता देते हुए अनेक कल्याण कारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है!कौशल ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया कि वह राजनीतिक आधार पर शांत,शीतल और खूबसूरत हिमाचल प्रदेश को एक अभिभावक के नज़रिए से देखें क्योंकि प्रधानमंत्री के रूप में उनका यह सांवैधानिक कर्तव्य भी है कि वह समस्त राज्यों और देशवासियों को एक नज़र से देखते हुए उनके के साथ न्याय पूर्ण व्यबहार करें।