विकास की नई कहानी लिख रहे हैं मुख्यमंत्री: सुनील शर्मा बिट्टू
मेडिकल कालेज को उत्कृष्ट संस्थान और हमीरपुर को सुंदर शहर के रूप में विकसित कर रहे हैं सीएम ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के वार्षिक उत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने सोमवार को शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के वार्षिक उत्सव के रूप में भाग लिया और शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला हमीरपुर सहित पूरे प्रदेश में विकास की एक नई कहानी लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब समय बदल चुका है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, पर्यटन, कृषि-बागवानी और सौर ऊर्जा सहित सभी क्षेत्रों के लिए कई बड़ी योजनाआंे पर सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
हमीरपुर में जारी बड़ी विकासात्मक परियोजनाआंे की चर्चा करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि कई वर्षों से अटके अंतर्राज्यीय बस अड्डे के लिए मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये का प्रावधान करके इसका कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करवाया है। उनके निर्देशानुसार हमीरपुर शहर को एक सुंदर शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है तथा इसे नगर निगम का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि मुख्यमंत्री हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज को एक उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थान के रूप में विकसित करने जा रहे हैं। इसके लिए जोल सप्पड़ के नए कैंपस में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के साथ-साथ कैंसर संस्थान और नर्सिंग कॉलेज भी स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रधानाचार्य मुश्ताक मोहम्मद ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, स्थानीय नगर परिषद के पदाधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।