शहर के पार्को में जल्द लगेगा पानी का फव्वारा

शहर के पार्को में जल्द लगेगा पानी का फव्वारा

हमीरपुर । नगर परिषद हमीरपुर में शहर के पार्कों को सुंदर बनाने का कार्य शुरू हो गया है । नगर परिषद ने शहर के पार्कों की सुंदर बनाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि शहर के लोग अवकाश के दिन बच्चों के साथ पार्क में घूमने का आनंद उठा सकें।शहर के 11 वार्डों में करीब सात से आठ पार्क हैं। इनमें से अधिकतर पार्क उचित रखरखाव न होने से बंद पड़े हैं कुछ पार्कों में तो सही उपकरण न होने कोई आता नहीं और तो इन पार्कों में लगाए गए अधिकतर उपकरण टूटे है । बता दे कि नगर परिषद हमीरपुर ने वार्ड नंबर 2 व वार्ड नंबर 7 के पार्को को सुंदर बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया है । पार्कों में झूले , ग्रीन घास व बैंच लगाए है जिसमें 20 से 25 लाख रुपए तक खर्चा हुआ है। लेकिन अभी इन पार्कों में पानी का फव्वारा भी बनाया जाएगा जो लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन सके । जिससे इन पार्कों की सुंदरता को चार चांद लगे। शहर के वार्ड नंबर एक शहीदी पार्क , वार्ड 11 के पार्क को सुंदर बनाने का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा । वहीं वार्ड 5 में एक नया पार्क भी बनाया जाएगा । शहर के पार्कों में बच्चों को जल्द ही खेलने के लिए बेहतर उपकरण मिलेंगे। इसके अलावा शहर में पहला ओपन जिम भी लगाया गया है।
बाक्स:-
शहर के पार्कों को सुंदर बनाने के लिए पार्कों में लगे झूले व पोल नए सिरे से लगाए जा रहे हैं, ताकि पार्क देखने में भी सुंदर लग सके। वार्ड नंबर दो और वार्ड नंबर 7 के पार्क का कार्य पूर्ण हो गया है जबकि वार्ड नंबर एक , वार्ड 11 व वार्ड नंबर 5 के पार्क का प्रपोजल बनाकर बजट का प्रबधान कर पार्को का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा । इन पार्को को और सुंदर बनाने के लिए पानी का फव्वारा भी लगाया जाएगा।
- मनोज मिन्हास, अध्यक्ष ,नगर परिषद ,हमीरपुर।