बाड़ी फरनोल पंचायत में निर्माण कार्य को लेकर धांधली, उपायुक्त कोबाड़ी फरनोल पंचायत में निर्माण कार्य को लेकर धांधली, उपायुक्त को दी शिकायत जांच शुरू
बाड़ी फरनोल पंचायत में निर्माण कार्य को लेकर धांधली की उपायुक्त को दी गई शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। शिकायतकर्ता ने पंचायत में जंजघर व रास्ते में पेवर ब्लाक के कार्य में पंचायत प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक व वार्ड सदस्य पर धांधली का आरोप लगाया है। बाड़ी फरनोल के शिकायतकर्ता दीपक शर्मा ने उपायुक्त हमीरपुर से इस मामले में निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है ।
शिकायतकर्ता दीपक शर्मा ने बताया कि जंज घर के कार्य में 7 लाख के करीब की राशि खर्च की गई है जबकि जंज घर कार्य अभी भी अधूरा है। पंचायत ने यह कार्य ठेकेदार व जेसीबी की सहायता से करवाया है। उन्होंने कहा की सरिया व सीमेंट के झूठे मस्ट्रोल लगाए गए है।शर्मा ने बताया कि रास्ते में पेवर ब्लाक का कार्य किया गया जिसमें भी 6 हजार का बिल बनाया गया है जबकि मौके पर 4200 हो ही पेवर ब्लाक मौजूद है । उन्होंने कहा की पंचायत प्रधान ने अपने घर में ही सरकारी सीमेंट का प्रयोग किया है। शर्मा ने जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है की इस मामले में निष्पक्ष रुप से जांच होनी चाहिए। वही शिकायतकर्ता की शिकायत पर उपायुक्त हमीरपुर ने एक कमेटी गठित की ।
वही गत दिन बुधवार को गठित कमेटी में एसबीपीओ किशोरी लाल व पीआरआई राकेश कुमार ने मौके पर जाकर जांच की और पंचायत प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक, वार्ड पंच व कार्यालय सहायक के बयान लिए हैं।
वहीं मौके पर मनोज कुमार मेहता दीपक शर्मा शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार सतीश कुमार धीमान रंजीत कुमार अमरनाथ किशोरी लाल सुनील कुमार रोशन लाल अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष रुप से जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
वहीं ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल की प्रधान सुनीता कुमारी का कहना है कि यह आरोप सरासर निराधार हैं। सरकार के नियमों के तहत ही काम किया गया है। रास्ते का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में शुरू किया था और जंजघर का काम 2021 में शुरू हुआ था। जब यह कार्य शुरू हुआ था तब किसी तरह कोई आपत्ति नहीं थी अब कुछ लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए परेशान कर रहे हैं। सरकारी काम में बाधा बने हुए हैं। उपप्रधान बयान देता है पर खुद डेढ़ वर्ष से ग्राम सभा व आम सभा में अनुपस्थित रहता है। जिसकी शिकायत बीडीओ कार्यालय में दे दी गई है। गत दिन जांच के टीम आई थी उन्हें भी इसकी शिकायत दे दी है।