सांसद खेल महाकुंभ3 वॉलीबॉल के भोरंज और बड़सर के फाइनल मुकाबले होंगे कल
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद खेल महाकुंभ में दिख रहा युवा खिलाड़ियों में जनून
सांसद खेल महाकुंभ चरण 3 इन दिनों हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में खेला जा रहा हे अनुराग ठाकुर के प्रयासों से गांव के बच्चों में खेलों के प्रति दिख रहा काफी जनून यह बात भोरंज में हो रहे खेल महाकुंभ के दौरान समीरपुर के भाजपा अध्यक्ष अभ्यवीर लवली ने कही । लवली ने कहा सांसद खेल महाकुंभ के भोरंज के शुभारंभ पर पहुंचे मुख्य अतिथि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज खुद अनुराग ठाकुर द्वारा चले जा रहे अपने संसदीय क्षेत्र कार्यों से काफी प्रभावित हुए । लवली ने कहा कि यह बात खुद कांगड़ा के सांसद ने अपने संबोधन में कही और उन्होंने यह भी कहा के अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन से वे कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भी खेल महाकुंभ जैसे आयोजन शुरू करेंगे ।
लवली ने कहा के आज हुए भोरंज में मुकाबलों में आज सेमीफाइनल मुकाबलों में ढो ने बगवाड़ा को हराया और दूसरे सेमीफाइनल मैच में महल ने समीरपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई
बड़सर विधानसभा में अनुराग ठाकुर द्वारा चलाई गयी सांसद खेल महाकुंभ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का कालका मन्दिर मैदान में होगा फाइनल कल
सांसद महाकुंभ भाग 3 बड़सर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने किया विधायक इंद्र दत लखनपाल ने सांसद अनुराग ठाकुर की अनोखी पहल की सराहना की उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर खुद एक खिलाड़ी थे इसलिए उनकी सोच क्षेत्र के विकास साथ साथ युवा वर्ग को अपना कौशल का दिखाने के लिए एक बहुत अच्छा प्लेट फार्म है बहुत से बच्चे इस खेल महाकुंभ के माध्यम से उभर कर आए हैं बड़सर विधानसभा में तीनों प्रतियोगिताओं में लगभग 70टीमों ने भाग लिया है इस प्रतियोगिता में युवाओं में खेलने का जोश है इस प्रतियोगिता में शिवा जयोलि देवी और जूनियर जयोलि देवी सेमीफाइनल में पहुंची कल ही पहले शेष टीमों के क्वाटर फाइनल के मुकाबले घंगोट ,कालका ,बणी , कालका जूनियर,और बड़सर कालेज के बीच होगें इस अवसर पर बड़सर के मण्डल अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला परिषद संजीव शर्मा, भाजयुमो प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष सोनी,सह मीडिया प्रभारी यशपाल, अमित कुमार, पूर्व प्रधान विवेक शर्मा,महा मंत्री पंकज ठाकुर सुरेश कुमार के साथ सभी टीमों उपस्थित रहीं यह है जानकारी बड़सर मण्डल मीडिया प्रभारी विकास पटियाल ने दी