हमीरपुर के 100 प्रतिशत दिव्यांग राजन ने चौथी बार किया रक्तदान।

हमीरपुर के 100 प्रतिशत दिव्यांग राजन ने चौथी बार किया रक्तदान।

हम सभी अच्छे से जानते हैं कि एक बोतल रक्त मौत के करीब खड़े मरीज को जिंदगी दे सकता है। लेकिन सवाल जब यह उठे कि क्या आपने कभी रक्तदान किया है, तो सौ में से नब्बे हाथ नहीं उठेंगे। और यहीं वजह है कि हमारे देश में जरूरतमंद मरींजों को वक्त पर रक्त नही मिलता है। यह कहना है जिला हमीरपुर, गाँव भगेटू के 100 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति राजन का जिन्होंने हमीरपुर के गांधी चौक पर चोथी बार रक्तदान किया यह हिम अंचल एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा भारत के तीन महान शहीद सपूत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के अवसर पर गांधी चौक हमीरपुर मैं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

100 प्रतिशत दिव्यांग राजन हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक भी है। अंत मे उन्होंने कहा कि हम सिर्फ अपने हक अधिकारी की बात नही करते बल्कि समाज के प्रति जो उनका कर्तव्य है उसका पालन भी करते है। रक्तदान करने के बाद उन्हें एक बहुत ही अनोखी संतुष्टि का अनुभव होता है और उन्हें बहुत गर्व महसूस होता है और वह अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते।