पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से हमीरपुर सदर विधानसभा का नाल्टी खेल मैदान लाइटों से जगमगा गया है। खेल ज्योति योजना के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र के 14 मैदानों में लाइटें लग जाने से लगभग 1500 खिलाड़ियों को लाभ मिलने वाला है। खिलाड़ियों व स्थानीय जनता ने इसके लिए श्री अनुराग सिंह ठाकुर का आभार प्रकट किया है।
खेल मैदान में लाइट के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा “युवाशक्ति भारत की राष्ट्रशक्ति है और इस शक्ति के सामने नशा एक बड़ी चुनौती है। सांसद अनुराग ठाकुर का सदा ही प्रयास रहता है कि युवाओं को नशे से दूर रखने व उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा साधन उपलब्ध करवाएं जाएं। इसी कड़ी में आज हमीरपुर के नाल्टी खेल मैदान में लाइट लगवाने का कार्य किया गया है जिस से कि रात में भी हमारे खिलाड़ियों को खेलने में कोई असुविधा न हो और वो अपना पसंदीदा खेल अपनी समय सुविधा के अनुरूप खेल सकेंगे। नाल्टी खेल मैदान में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व बैडमिंटन के मैदान है जहाँ पर खिलाड़ी अब रात को भी खेल सकेंगे। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रयास संस्था का आभार प्रकट करता हूँ।“
अरुण धूमल ने कहा कि प्रयास संस्था युवाओं के लिए बहुत से सामाजिक सरोकारों का निर्वहन कर रही है जिससे युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है। इस अवसर पर हमीरपुर पंचायत समिति के चेयरमैन हरीश शर्मा, भाजपा नेता विजय पाल सोहारू, नवीन शर्मा, जंगल रोपा पंचायत प्रधान अश्वनी ठाकुर, युवा नेता रोबिन ढटवालिया व् दीक्षित गौतम, पंचायत उप-प्रधान राजीव सोनू, प्रयास संस्था के सदस्य रविंदर कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।