कृषि विभाग हमीरपुर के पास स्प्रे पंप की पहुंची खेप
- ब्लाकों में सबसिडी पर किसानों मिल रहे थ्री इन वन स्प्रे पंप - पहली बार किसानों को वाटर टब भी सबसिडी पर मिलेगे
किसानों को सबसिडी पर थ्री इन वन स्प्रे पंप व वाटर टब मिल रहे हैं। किसान आगामी समय में अपने खेतों में थ्री इन वन स्प्रे पंप से स्प्रे करेंगे । पहली बार किसानों को सबसिडी पर वाटर टब भी मिल रहे है। कृषि विभाग हमीरपुर में थ्री इन वन स्प्रे पंप की खेप पहुंच गई है। किसानों को यह पंप 50 फीसदी अनुदान पर दिए जा रहे हैं। थ्री इन वन स्प्रे पंप ब्लॉकों की मांग के अनुसार भेजा जा रहे हैं, ताकि किसानों को घरद्वार के नजदीक बेहतर क्वालिटी के स्प्रे पंप सस्ते दामों पर मिल सके। विभाग ने किसानों की मांग पर इस बार 2,439 थ्री इन वन स्प्रे पंप मंगवाए हैं। इनमें से 1,700 स्प्रे पंप की खेप हमीरपुर पहुंच गई है, जिसे ब्लॉकों को मांग के अनुसार भेजा जा रहा है। किसानों को यह स्प्रे पंप 50 फीसदी अनुदान पर मुहैया करवाए जाएंगें। सोलर, बैटरी और हाथ से चलने वाला यह पंप किसानों को 1,210 रुपये में मिलेगा। हालांकि ब्लॉकों में स्प्रे पंप के साथ सब्जियों के बीज आदि भी दिए जा रहे हैं, इसके चलते स्प्रे पंप किसानों को 1,400 रुपये तक में दिया जा रहा है। हालांकि विभाग को इस पंप का 2,310 रुपये पड़ रहा है। थ्री इन वन पंप पहले के मुकाबले इस बार और बेहतर क्वालिटी का है। ब्लॉकों में फिर भी थ्री इन वन पंप की मांग बढ़ती जा रही है। ब्लॉकों में जिन किसानों ने स्प्रे पंप की मांग दी थी, उन्हें सबसे पहले यह पंप बांटे जाएंगे।
पहली बार मिल रहे सबसिडी पर वाटर टब।
पहली बार किसानों को सबसिडी पर वाटर टब मिलेंगे। जिला हमीरपुर में 2042 वाटर टब की मांग थी जिसमें से 700 वाटर टब विभाग के पास पहुंच गए है । ब्लाकों की मांग के अनुसार भेजा जा रहा है । शेष रहे वाटर टब जल्द ही विभाग के पास पहुंच जाएंगे । जिन्हें भी ब्लाकों की मांग के अनुसार भेज दिया जाएगा।
थ्री इन वन स्प्रे पंप की यह है खासियत
किसानों को अगर अपने खेतों में स्प्रे करना है, तो वह स्प्रे पंप को पहले हाथ से चलाकर खेतों में दवाई का स्प्रे कर सकता है। अगर थक जाएं, तो वह चार्ज बैटरी के जरिए स्प्रे कर सकेंगे। किसी कारणवश बैटरी खत्म हो जाए, तो स्प्रे पंप के साथ लगी सोलर बैटरी को सूर्य की किरणों के संपर्क में आकर खेतों में छिड़काव पूरा किया जा सकता है। इन सभी खूबियों को देखकर ही किसान इसकी लगातार डिमांड करते आ रहे हैं।
क्या कहते है कृषि विभाग के उपनिदेशक।
हमीरपुर जिले में 2,439 थ्री इन वन स्प्रे पंप की खेप पहुंच गई है, इसे ब्लॉकों को मांग के अनुसार भेजा जा रहा है। किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर स्प्रे पंप मुहैया करवाया जाएगा। किसानों को ब्लॉकों में मांग के मुताबिक स्प्रे पंप दिए जाएंगे। मीरपुर में 2042 वाटर टब की मांग थी जिसमें से 700 वाटर टब विभाग के पास पहुंच गए है । ब्लाकों की मांग के अनुसार भेजा जा रहा है।
डा. अतुल डोगरा, उपनिदेशक, कृषि विभाग हमीरपुर ।