आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने अपने हिमाचल प्रवास के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सुजानपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़ला खेल मैदान मे लगी एलईडी फ्लड लाइटों का विधिवत शुभारभ किया । पंचायत कार्यालय मे इन के लगने खेल मैदान दूधिया रोशनी से जगमगा गया है। खेल ज्योति योजना के अंतर्गत दाड़ला खेल मैदान सहित संसदीय क्षेत्र के 14 मैदानों में लाइटें लग जाने से लगभग 1500 खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा ।
खेल मैदान में लाखों रुपयों की लागत से स्थापित एलईडी फ्लड लाइटों के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा की हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को देर रात तक खेलने की सुविधा उपलब्ध नही हो पाती थी, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल को ले जाने मे असुविधा होती थी लेकिन अनुराग ठाकुर के प्रयासों से दाड़ला बैडमिंटन खेल मैदान सहित संसदीय क्षेत्र के 14 मैदानों में लाइटें लग जाने से आज यह संभव हो रहा है । धर्मशाला मे क्रिकेट स्टेडियम भी अनुराग ठाकुर की दूरगामी सोच का उदहारण है की आज प्रदेश की दो बेटियाँ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए वर्ल्ड कप मे खेल रही है व हम आशा करते है आने वाले समय मे कॉमनवेल्थ,एशियन गेम्स, व ओलिम्पिक खेलों मे यहाँ के खिलाड़ी पदक जीतकर देश व प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाएगे ।
उन्होंने कहा कि माता पिता को भी अपने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि युवा मोबाईल व अन्य गलत आदतों पर समय खराब न कर खुद को फिट रखे व नशे व अन्य अवसादों से दूर रह सके ।
“ युवाशक्ति भारत की राष्ट्रशक्ति है और इस शक्ति के सामने नशा एक बड़ी चुनौती है। सांसद अनुराग ठाकुर का सदा ही प्रयास रहता है कि युवाओं को नशे से दूर रखने व उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा साधन उपलब्ध करवाएं जाएं । जिसके लिए उन्होंने गत वर्ष 200 के लगभग इनड़ोर व आउटडोर जिम स्थापित किए है ।
खेल मैदान में लाइटों के उद्घाटन अवसर पर बैडमिंटन मैचों का भी आयोजन किया गया था, जिसमे बॉयज व गर्ल्स की जूनियर व सीनियर टीमों ने भाग लिया उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहाँ की अब हमारे खिलाड़ियों को खेलने में कोई असुविधा नहीं होगी तथा वह अपना पसंदीदा खेल अपनी सुविधा के अनुरूप रात मे भी खेल सकेंगे।
उन्होंने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रयास संस्था का आभार प्रकट किया जिनके देखरेख मे खेल मैदानों का कायाकल्प किया जा रहा है।
खिलाड़ियों व स्थानीय जनता ने इसके लिए श्री अनुराग सिंह ठाकुर का आभार प्रकट किया है।
प्रयास संस्था युवाओं के लिए बहुत से सामाजिक सरोकारों का निर्वहन कर रही है जिससे युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रोमेश पठानिया, नरेंद्र अत्री, प्रयास संस्था के संयोजक संजीव राजपूत, योगेंद्र राठोड़, स्थानीय पंचायत के प्रधान, उपप्रधान जगन कटोंच, पंचायत प्रतिनिधि, विनोद ठाकुर, इत्यादि उपस्थित रहे।