CSR सवेरा फाउंडेशन ने “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के दौरान दौड़ में शामिल बच्चों को बांटा जूस

CSR सवेरा फाउंडेशन ने “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के दौरान दौड़ में शामिल बच्चों को बांटा जूस
भोरंज क्षेत्र के समाजसेवी एवं जय बाबा कमलाहिया आराधना संस्था के अध्यक्ष तथा CSR सवेरा फाउंडेशन के संस्थापक एम.के. भारद्वाज द्वारा, एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के तहत जिला हमीरपुर में 31 अक्टूबर 2025 को “रन फॉर यूनिटी” के तहत आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सभी दौड़ में शामिल बच्चों को रिफ्रेशमेंट के रूप में जूस बांटा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, NSS व NCC वॉलंटियर्स, युवा शक्ति, महिला शक्ति तथा वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के इस उत्सव में JBK Ara5dhana एवं CSR सवेरा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे #नशामुक्त_भारत_अभियान के अंतर्गत, Dabur India के सहयोग से सभी प्रतिभागियों को 1 लीटर जूस रिफ्रेशमेंट के रूप में वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष एम.के. भारद्वाज ने बताया कि जय बाबा कमलाहिया अराधना संस्था पिछले 16 वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत है। संस्था मुख्यतः नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, स्वच्छता, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, जल व कृषि संरक्षण जैसे विषयों पर कार्य कर रही है और समाज में निरंतर जागरूकता फैलाने हेतु अनेक जनहित कार्यक्रम संचालित कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि संस्था शीघ्र ही हमीरपुर में वृद्धाश्रम/बुजुर्ग केयर सेंटर स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है। इसके लिए संस्था उपयुक्त स्थान की तलाश में है और स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों तथा प्रबुद्धजनों से सहयोग की अपील करती है।