ऑक्सीजन के बाद जीवन जीने के लिए किसान सबसे जरूरी :डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

कैहडरू में मनाया गया किसान दिवस धूमधाम से

ऑक्सीजन के बाद जीवन जीने के लिए किसान सबसे जरूरी :डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

आज कृषि विभाग हमीरपुर के तत्वाधान में  किसान दिवस का आयोजन केहडरु में किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत की इस अवसर पर पहुंचने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने उनका स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया इसके बाद विभिन्न विभिन्न विभागों से आए हुए जिनमें उद्यान विभाग पशुपालन विभाग और कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने वहां वहां मौजूद किसानों को सरकार नई योजनाओं को योजनाओं के बारे में और साथ में इन सभी योजनाओं के ऊपर किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी और सुविधाओं के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी उसके बाद मौसमी फसलों के बीज वितरण को भी मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के कर कमल से करवाया गया। 
डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में सबसे पहले किसान दिवस पर अपने देश के अन्नदाताओं का धन्यवाद किया और शुभकामनाएं दी इस अफसर पर बोलते हुए डॉक्टर वर्मा ने कहा कि अगर ऑक्सीजन के बाद इस धरती पर सबसे ज्यादा जरूरत है तो वह है हमारे अन्नदाता किसान भाइयों की क्योंकि उनके बिना जीवन असंभव है। 
उसके बाद उन्होंने सभी मौजूद किसानों को बताया कि हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है पूरे भारत वर्ष के अंदर जहां पर फसलों का एमएस पी तय किया गया है जिसका श्रेय  हमारे माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी  को जाता है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की सोच किसानों के लिए बड़ी ही दूरदर्शी  है इसीलिए उन्होंने ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गेहूं का दाम ₹40 किलो और ऑर्गेनिक मक्की का दाम ₹30 किलो तय किया है । ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के पीछे माननीय मुख्यमंत्री चाहते हैं के प्रदेश के किसान कीटनाशक दवाइयां का उपयोग न करें क्योंकि प्रदेश में कैंसर की बीमारी और गुर्दों की बीमारी के लोगों का प्रतिशत   देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा बहुत तेजी से बढ़ रहा है ।
इसके अलावा मुख्यमंत्री  ने पशुपालकों के लिए दूध का खरीद मूल्य ₹35 से बढ़ाकर 55 रुपए कर दिया है।  उन्होंने कहा कि यह सब कार्य प्रदेश सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को इंगित करता है। उन्होंने आए हुए सभी एक्सपर्ट विशेषज्ञों का भी धन्यवाद किया और उन्होंने उनसे भी अपील की  जगह-जगह पहुंचकर इस तरह के जागरूकता कैंप लगाए ताकि सही मायने में प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना किया जा सके। 
इस मौके पर विभाग की ओर से उप परियोजना निर्देशक  डॉक्टर राजेश शर्मा, कृषि विशेषज्ञ सुधीर सिंह, कृषि विकास अधिकारी विनीत कुमार, संदीप कुमार कृषि प्रसार, कमल शर्मा कृषि प्रसार अधिकारी, कृषि विभाग से सेवानिवृत्ति किशोर जी, बागवानी विकास अधिकारी उषा जी, पशुपालन विभाग से यादवेंद्र, और हमारे किसान भाई कैप्टन प्रकाश  के साथ समस्त ग्राम वासी और किसान भाईयों  ने इस मौके पर वह चढ कर भाग लिया।