सरकारी स्कूलों और संस्थानों में जनता का विश्वास महत्वपूर्ण : डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

सरकारी संस्थानों में विश्वास जताएंगे तभी ज्यादा से ज्यादा सरकारी रोजगार के साधन उपलब्ध हो पाएंगे

सरकारी स्कूलों और संस्थानों में जनता का विश्वास महत्वपूर्ण : डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

राजकीय प्राथमिक पाठशाला पांडवी वार्षिक पारितोषिक समारोह को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । इस वार्षिक पारितोषिक समारोह में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हमीरपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के पहुंचने पर स्कूल मुख्याध्यापिका  सीमा शर्मा, एसएमसी प्रधान जयचंद व स्टाफ ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का स्वागत किया। स्कूल मुख्याध्यापक व स्टाफ ने टोपी शाल व स्मृति चिन्ह देखकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया ।
बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें देखकर वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों की हौसला अफजाई की।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के अंदर सरकारी स्कूलों की दशा व दिशा दोनों को परिवर्तित किया जा रहा है। लेकिन जरूरत है कि हम सब लोगों को भी सरकारी संस्थानों पर विश्वास जताना होगा ताकि हमारे सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ तभी हमारे सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बढ़ेगी तभी सरकार नए बेरोजगार शिक्षकों को रोजगार देने के काबिल बनेगी लेकिन पिछले कुछ वर्षों से देखने में आया है कि हमारे सरकारी स्कूलों में नाम मात्र के छात्र रह गए इस मौके पर उन्होंने सभी अभिभावक कौन से प्रार्थना की कि वह सरकारी स्कूलों में विश्वास रखें ताकि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी के नेतृत्व में हम स्कूलों में और बेहतरीन बदलाव कर पाए।  उन्होंने सभी अभिभावकों  से अपील की के आप अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें कि वह ज्यादा से ज्यादा स्कूल की गतिविधियों में हिस्सा लें ताकि उनके अंदर आत्मविश्वास बने।
  इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत उप्रधान सुनील, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष कंचन ठाकुर, बॉबी कांग्रेस सेवादल, राजन, कैप्टन सुखराम, उप प्रधान ग्राम पंचायत भगेटु रंजीत, गोपी राम, प्रधान महिला मंडल कुसुम कुमारी, एवं ग्राम पंचायत पांडवी के गणमान्य लोग उपस्थित रहेl