कंजयाण के कालेज और हाई स्कूल में किया छात्राओं का मार्गदर्शन

कंजयाण के कालेज और हाई स्कूल में किया छात्राओं का मार्गदर्शन

हमीरपुर 13 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राजकीय महाविद्यालय कंजयाण में ‘लैंगिक संवेदनशीलता एवं व्यवहार परिवर्तन’ विषय पर और राजकीय उच्च पाठशाला कंजयाण में ‘कॅरियर मार्गदर्शन एवं तनाव प्रबंधन’ पर कार्यशालाएं आयोजित कीं। इन कार्यशालाओं की अध्यक्षता टौणी देवी खंड की बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने की।  
  राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में सुकन्या कुमारी ने कहा कि लैंगिक संवेदनशीलता का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव जागृत करना तथा उन्हें पुरुषों के समान अवसर प्रदान करना है। प्रसिद्ध मनोविज्ञानी शीतल वर्मा ने भी इस विषय पर छात्राओं के साथ अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि लैंगिक संवेदीकरण से महिलाओं में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की भावना जागृत होगी जो विकास के नए मार्ग खोल सकती है।
 उधर, राजकीय उच्च पाठशाला कंजयाण में आयोजित कार्यशाला के दौरान भी सुकन्या कुमारी और शीतल वर्मा ने छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान आने वाली विभिन्न चुनौतियों तथा इनसे निपटने के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।