अलग-अलग क्षेत्रों से अलग-अलग विभूतियों को किया सम्मानित
हिम प्राइड अवार्ड नशा मुक्त हिमाचल का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें एनआइटी के डायरेक्टर प्रोफेसर हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में एनआइटी, हेड ऑफ डिपार्टमेंट, मैकेनिकल डाक्टर संतराम चौहान और केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव अनुपम लखनपाल मौजूद रहे। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों से अलग-अलग विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें से सीनियर जर्नलिस्ट और सोशल वर्कर राकेश कथूरिया, सीट ऑफ फायर के एमडी अमित भाटिया, योग गुरु रणजीत सिंह, टी सीरीज के हिमाचल के डायरेक्टर पोलाराम डांग वाला, हिमाचल की फेमस एंकर पारुल सोंधी, विजय धीमान , सोशल वर्कर प्रकाश चंद सेन, लेखक पवन शर्मा, लेखिका अनु ठाकुर, मार्शल आर्ट के खिलाड़ी हरजीत कुमार, मॉडल गरिमा ठाकुर, योग शिक्षक शशि कुमार, सिंगर शैलजा कमल, सनी , दीपक शांडिल, बांसुरी वादक अजय कुमार, कोरियोग्राफर विशाल चौहान, रिसर्च सुशील कुमार, गायक मनोहर दरोच,राजकुमार अत्री, कोमल राणा, मंजू जसवाल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जूनियर कैटेगरी में रबड़ डॉल निधि डोगरा, कृष चौहान, उदय चंदेल, दिशा डोगरा, अक्षिता भारद्वाज, आयरा गुप्ता, कनव चंदेल, अनवेषा कंसल, आशी चंदेल, अन्वेष ठाकुर, आशीष चंदेल, प्राकृतिक कौंडल, निधि बिष्ट, वर्तिका खुराना, हेजल, ऋत्विक, आदित्य, आरसी मल्होत्रा, साईं कृति को सम्मानित किया गया।
केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव अनुपम लखनपाल ने कहा कि अगर युवा वर्ग कल्चरल, स्पोर्ट्स और योगा और अन्य गतिविधियों में अपने आप को सम्मिलित करेंगे तो वह नशे से से दूर रह सकते हैं।
एनआइटी के मेकेनिकल एचओडी संतराम चौहान ने कहा नशा एक जहर है। युवा पीढ़ी को इस से बचाना हमारा फर्ज है। वहीं एनआइटी के डायरेक्टर प्रोफेसर हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी ने कहा यह संस्था का बहुत अच्छा प्रयास है, और हम सब का यह दायित्व है कि युवा पीढ़ी को नशे के बारे में जागरूक करें।