हिमाचल के विद्यार्थियों के लिए पारुल विश्वविद्यालय देगा 25 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप
पारुल विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है यही कारण है कि इस
विश्वविद्यालय में हिमाचल प्रदेश से 5 सौ के करीब विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। यह बात हमीरपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में पारुल विश्वविद्यालय के अकादमिक प्रबंधन ने कही। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नॉर्थ जोन एडमिशन हेड देवेंद्र ठुकराल ने कहा कि पारुल विश्वविद्यालय बड़ोदरा गुजरात में वर्ष 1993 से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर है।उन्होंने कहा कि पारुल विश्वविद्यालय लगातार अपने बेहतर प्रदर्शन के चलते एक NAAC A++ कैटागिरी में शामिल निजी विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में 50 हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं जिनमे 70 देशों के 3 हजार से अधिक विदेशी छात्र भी शामिल हैं।उन्होंने कहा कि इस संस्थान में 450 से अधिक शैक्षणिक कार्यक्रम उपलब्ध हैं साथ ही विश्व स्तरीय सुविधाएं और प्रगतिशील सोच इस संस्थान को देश के श्रेष्ठ 50 संस्थानों में शुमार करवाती हैं। इस अवसर पर उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन पर 25 प्रतिशत की तय स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है।