नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष के खिलाफ पार्षद ने एसपी को सौंपी शिकायत, आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष के खिलाफ पार्षद ने एसपी को सौंपी शिकायत, आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनय कुमार ने नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस सिलसिले में वार्ड पार्षद ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा को भी शिकायत पत्र सौंपा है मामले में पार्षद ने पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग उठाई है शिकायत मिलने के बाद एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने सदर थाना हमीरपुर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। पार्षद विनय कुमार का दावा है कि नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने उन्हें सोशल मीडिया पर जलील करने का काम किया है। लगातार वह सरेआम धमकियां दे रहे हैं तथा आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कर रहे हैं। 

विनय कुमार का कहना है कि नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार ने एक दफा तो उनके रिश्तेदार के साथ गाली गलौज तक का कर दी और बाद में थाना में जाकर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में नगर परिषद के अध्यक्ष के तरफ से कई दफा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को इस सिलसिले में लिखित में शिकायत होती है तथा एसपी हमीरपुर ने सदर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर के हाउस में भी अध्यक्ष ने उनके साथ गाली गलौज की है और मां बहन तक की गालियां दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब पार्षद ट्रेनिंग के लिए गए थे तो एक महिला की साथ गई थी यह महिला किस आधार पर इसमें ट्रेनिंग में गई इसका भी जवाब दिया जाना चाहिए। 

उधर नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास का कहना है कि वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनय कुमार अध्यक्ष पद की कुर्सी के लालसा में यह बयान बाजी दे रहे हैं उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह षड्यंत्र रच रहे थे लेकिन उनकी कहीं भी एक नहीं चली। अब आखिरकार थक हारकर पार्षद ऊपर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस महिला को गाली गलौज की बात कही जा रही है उस महिला के खिलाफ उन्होंने सदर थाना में शिकायत सौंपी थी क्योंकि महिला ने उनके साथ गाली गलौज की थी।