बंजर भूमि को हरा भरा करेगा अब महोगनी पौधे ,किसानों की बढ़ेगी आय
बंजर भूमि पर अब किसानों को महोगनी पौधे लगाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकेगें बल्कि महोगनी पौधे से कुछ वर्षाें में ही लाखों रूपये में महंगी लकडी बिकेगी । महोगनी पौधे की पत्तियों से मच्छर भगाने वाली दवाई भी बनेगी। हमीरपुर के औद्यानिकी एवं बानिकी महाविद्यालय नेरी के शोधकर्ताओं ने महोगनी पौधे पर सफल ट्रायल किया है। जिससे ये साबित हुआ है कि बंजर भूमि पर महोगनी के पौधे लगाकर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है । महोगनी पौधाें की पत्तियों की भी अच्छी कीमत मिलेगी। महाविद्यालय परिसर में तीन सौ के करीब मोहगनी के पौधों की नर्सरी भी तैयार की जा रही है । महोगनी के पौधों को लगाया भी गया है जिससे सार्थक परिणाम भी सामने आए है।
क्या कहते है शोधकर्ता।
तीन सौ पौधों की नर्सरी तैयार की जा रही है जिसके लिए बाहरी राज्यों से बीज लाए गए थे। 12 वर्ष में बेश कीमती पौधा तैयार हो जाता है और महोगनी के पौधों की लकडी के साथ-साथ पत्तियों का भी इस्तेमाल किया जाता है। पत्तियों से मच्छर भगाने की दवाई बनाई जाती है। ट्रायल के तौर पर पौधे लगाए गए है और एक साल के भीतर बढ़िया परिणाम सामने होगे।
- डा. दुष्यंत सिंह शोधकर्ता औद्यानिकी एवं बानिकी महाविद्यालय नेरी ।
क्या कहते है तकनीकी सहायक।
महोगनी पौधे की नर्सरी तैयार की जा रही है और इसकी लकडी फर्नीचर के लिए सबसे बढिया होती है और समुद्री जहाज के लिए शिप बनाने के लिए भी महोगनी की लकडी का प्रयोग किया जाता है। पौधे की पत्तियों से मच्छर भगाने की दवाई भी बनाई जाती है।
- सुरेश कुमार तकनीकी सहायक नर्सरी नेरी।
क्या कहते है महाविद्यालय के डीन।
महोगनी पौधे की आज के समय में बहुत डिमांड है और इसकी लकडी बहुत बढ़िया होती है। हमीरपुर में महोगनी के पौधों के लिए पर्यावरण ठीक है और इससे किसानों की आय के साधन भी बढेंगे। 12 साल के बाद लाखों रूपये का मुनाफा होगा और पत्तियों से मच्छर भगाने के लिए दवाई भी बनती है।
- डा. सोमदेव शर्मा डीन. औद्यानिकी एवं बानिकी महाविद्यालय नेरी ।