नरदेव सिंह कंवर ने विशेष रूप से सक्षम बच्चों को दिए दिवाली के उपहार

नरदेव सिंह कंवर ने विशेष रूप से सक्षम बच्चों को दिए दिवाली के उपहार
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने शुक्रवार को यहां पहचान संस्था के विशेष रूप से सक्षम बच्चों के स्कूल में जाकर इन बच्चों के साथ दिवाली की खुशियां साझा कीं। उन्होंने स्कूल के बच्चों को मिठाई, फल और उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर पहचान संस्था की अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य चेतना शर्मा ने नरदेव सिंह कंवर और बोर्ड के अन्य अधिकारियों का स्वागत किया तथा विशेष रूप से सक्षम बच्चों के साथ दिवाली की खुशियां साझा करने एवं उपहार प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बोर्ड के सेक्शन ऑफिसर विनय कुमार, एसीएफ संजीव कुमार, अन्य अधिकारी तथा पहचान संस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।