विधायक आशीष शर्मा ने अपने 'विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत ब्राहलड़ी में की शिरकत ।
विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने अपने 'विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत ब्राहलड़ी में शिरकत की। इस दौरान विधायक ने पंचायत के हरेक वार्ड में जाकर जनसमस्याएँ सुनीं एवं लोगों का उन्हें विधायक चुनने के लिए आभार व्यक्त किया। विधायक पूरा दिन पंचायत में रहे और हरेक वार्ड जिनमें टिक्कर, ढूढाना घिर्था, ढूढाना लोहिया, ढूढाना घोड़ी, ब्राहलड़ी, गुंडविं और थान में लोगों की समस्याएँ सुनी। इस दौरान विधायक ने चुनावों में सहयोग करने के लिए पंचयातवासियों का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि पांच साल लोगों के बीच रहकर बेटा बनकर कार्य किया जाएगा। पंचायतों में जाकर समस्याएँ सुनी जा रही हैं। ब्राहलड़ी पंचायत वासियों ने पानी, सड़क, बिजली, राजस्व संबंधी करीब डेढ़ दर्जन समस्याएँ विधायक के समक्ष रखी। इनमें से अधिकतर समस्याओं का निपटारा विधायक ने मौके पर किया एवं अन्य के जल्द समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर ढूढाना में हैंडपंप में मोटर लगवाने, एससी बस्ती टिक्कर को रास्ता, टिक्कर रेन शेल्टर की मरम्मत कराने, सोलर लाइटें देने, ढूढाना घिर्था में सड़क की मरम्मत, ढूढाना लोहिया में अधूरे रास्ते की मरम्मत के लिए डेढ़ लाख, घोड़ी गांव के सड़क सुविधा मुहैया करवाना, ब्राहलड़ी में सड़क के लिए बजट जारी करने, श्मशानघाट तक रास्ते की समस्या का समाधान करने, पंचायत की एक गरीब बेटी की तीन सालों तक पढ़ाई का खर्च निजी आय से उठाने और महिला मंडल गुंडविं के लिए पचास हजार रूपए जारी करने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक की धर्मपत्नी स्वाति शर्मा, स्थानीय निवासी अजय कुमार गोगी, कैप्टन बीरबल शर्मा, ध्यान चंद, उपप्रधान सोनू, शशिपाल, अजय, कुलजीत वालिया, नंदगोपाल, तिलक राज सहित अन्य मौजूद रहे।