बतलाऊ गांव की महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल शराब के ठेके के विरोध में एडीसी हमीरपुर से मिला,
उपायुक्त के आदेशों के बाद भी ठेके में बिक रही शराब ,
बड़सर उपमंडल धंगोटा पंचायत के बतलाऊ गांव के महिलामंडल की प्रधान बीना देवी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को एडीसी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा से मिला । प्रतिनिधिमंडल में आए हुए महिलाओं है कि बावत है कि महिला मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल गांव के नजदीक शराब का ठेका न खोलने को लेकर उपायुक्त हमीरपुर हेम राज बैरवा से मिला था। महिला मंडल प्रधान बीना देवी का कहना है कि उपायुक्त हमीरपुर ने आश्वासन दिया था कि यदि ठेका खुल भी जाता है तो आगामी आदेशों तक यहां पर शराब की बिक्री नहीं की जाएगी लेकिन उपायुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए ठेके में शराब को खुलेआम बेचा जा रहा है और बाकी ठेकों की तुलना में कम मूल्य पर बेची जा रही है । महिलाओं ने कहा कि पहले भी एक ठेका खुला हुआ है। मंदिर गांव से पैदल रास्ते में थोड़ा दूरी पर है इसलिए गांव के के बुजूर्ग लोग सुबह शाम पैदल ही घर से जाते हैं। उनका कहना है कि गांव के बच्चे, लड़के व लडकियां, औरतें व सभी आने जाने वाले यात्री प्रति दिन इसी सुनसान रास्ते से सुबह शाम अपने अपने स्कूल ,कालेज व अन्य कार्यों के लिए पैदल ही इस रास्ते से जाते हैं। सरकार ने भी कभी सुध नहीं ली और यहां से बस सुविधा शुरू नहीं की। यह ठेका जिस जगह पर खोला है । साढ़े 4 किलो मीटर की सड़क जंगल से जाती है और सड़क सुनसान हाेती है। इस सड़क ठेका खुलने से गांव की बहू बेटियों को इसी सड़क से अपने गणतव्य की और आती- जाती है। ठेका खुलने से अगर गांव की बहू बेटियों के साथ हादसा होता है तो उसके के लिए कौन जिम्मेदार होगा । उन्होंने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से मांग की इस ठेके को बंद कर दिया जाए या यहां से हटा कर अन्य स्थान पर स्थापित किया जाए । इस अवसर पर पूजा, मीरां, सोमा, व्यासा देवी, माया, सुमना, सुनीता, शीला, ममता सहित अन्य महिलाएं शामिल उपस्थित रही ।