वनों के संरक्षण को आगे आई हंस फाउंडेश्न

वनों के संरक्षण को आगे आई हंस फाउंडेश्न

जिला में स्थित हंस फाउंडश्न ने जंगलों और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए लगातार जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके चलते हंस फाउंडेश्न ने गत दिवस राजकीय पाठशाला कांगू मे जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूल के छात्रा छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य शकुंतला पटियाल ने कहा कि इस क्षेत्रा में चीड़ के वन बहुत अधिक हैं और गर्मीयों में अकसर आग का खतरा बना रहता है। उन्हांेने कहा कि लोगों के सहयोग से वनों की आग पर काफी हद तक नियंत्राण किया जा सकता है। उन्होने हंस फाउंडेश्न के प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि एसे जागरूकता कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को जंगलों के महत्व और उनके संरक्षण के लिए प्रेरणा मिलेगी। 
हंस फाउंडेश्न के सचिव राकेश वर्मा ने बताया कि हंस फाउंडेश्न पिछले 15 वर्षों से समाजिक कायों में लगी हुई है। इन में वन संरक्षण, वन्य प्राणी संरक्षण, सफाई अभियान एवं जल स्त्रोतों का जीर्णोंद्वार आदि मुख्य हैं।