स्कूल में 35 गांवों के 367 नौनिहाल ग्रहण कर रहे हैं आधुनिक शिक्षा

- स्मार्ट क्लास रूम, परिसर में वाइफाई सुविधा और खेल के मैदान में हो रहा नौनिहालों को विकास - नौनिहालों को घर से स्कूल और स्कूल से घर तक हो रहा पांच गाड़ियों का उपयोग - आठ से दस साल तक एक ही स्कूल में नौनिहलों को पढ़ा रहे है अध्यापक

स्कूल में 35 गांवों के 367 नौनिहाल ग्रहण कर रहे हैं आधुनिक शिक्षा

हिमाचल प्रदेश में कम संख्या वाले स्कूल बंद हो रहे हैं लेकिन दूसरी ओर प्रदेश में सबसे साक्षर जिला हमीरपुर के राजकीय केंद्र प्रारंभिक पाठशाला समीरपुर में अध्यापकों, अभिभावाक और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य अध्ययन कार्य से नौनिहालों को भविष्य को संवारने में लगे हुए हैं। इससे स्कूल ने नर्सरी के लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चों की संख्या 367 पहुंच गई है। इससे यह पाठशाला हिमाचल प्रदेश में बच्चों की संख्या में तीसरे नंबर तथा हमीरपुर में पहले नंबर पर है। शिक्षण संस्थान के प्रति अध्यापकाें, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समिति के लगाव की मिशाल देखने योग्य है। राजकीय केंद्र प्रारंभिक पाठशाला समीरपुर प्रारंभिक शिक्षा खंड भोरंज में अधीन और केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के गृह क्षेत्र में आती है। इस पाठशाला में निकटतम 35 गांवों के बच्चे पांच गाड़ियों में सुरक्षित तरीके से घर से स्कूल और स्कूल के घर तक आ-जा रहे हैं।
वर्तमान में स्कूल में नर्सरी कक्षा में 44, केजी में 45, पहली में 44, दूसरी में 63, तीसरी में 48, चौथी में 53 व पांचवीं कक्षा में सबसे अधिक 70 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कुल 367 बच्चों को स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष बतौर मंजू गुलेरिया, सदस्य पुष्पा देवी, बबली देवी, सीमा देवी, मनू कुमार व शशि पाल अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि सरकार की ओर से केंद्र मुख्य शिक्षक संजीव ठाकुर, जेबीटी रीतू नंदा, रजनी चौहान, वंदना निराला, ज्योति, व राजेंद्र कुमार तैनात है। सभी अध्यापक आठ से दस सालों में एक की स्कूल में अपनी सेवाएं देने का कार्य कर रहे हैं।

अंग्रेजी माध्यम में दी जा रही शिक्षा पर अभिभावकों में खासा उत्साह है। यहीं नहीं बच्चों को र्स्माट कक्षा-कक्ष, समूचे स्कूल परिसर में बाईफाई की सुविधा, बैठने और खेल गतिविधियों के सुविधा से नौनिहालों को हर रोज सर्वांगिण विकास हो रहा है। खेल गतिविधियों में समीरपुर स्कूल के खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हर वर्ष अपना परचम लहराते हैं। शिक्षण साग्रमी व खेल-खेल में दी जा रही शिक्षा के कारण बच्चे नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल तक प्रवेश पा रहे हैं। स्कूल में नौनिहालों को कक्षा के रूप में करीब 11 कमरे उच्च मानको वाले कमरे हैं। इससे यह स्कूल कालेज से कम नहीं लगता तथा दूसरे स्कूलों व अध्यापकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
बॉक्स:
राजकीय केंद्र प्रारंभिक पाठशाला समीरपुर के केंद्र मुख्य शिक्षक संजीव ठाकुर का कहना है कि स्कूल में अध्यापकों व स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोग से अच्छी शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। स्कूल में छह एसएमसी और पांच सरकारी अध्यापक शिक्षण कार्य कर रहें हैं जबकि बच्चों की संख्यानुसार दो पद जेबीटी के रिक्त हैं। बच्चों को स्कूल में गुरूकुल जैसा वातावरण देकर शिक्षा देने का प्रयास हो रहा है। यही बजह है बच्चों की संख्या पहुंच कर 367 हो गई है।