स्थानीय गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में “नशे के खिलाफ जंग” की अनोखी पहल संगीत और कविता के जरिए युवाओं को किया जागरूक

स्थानीय गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में “नशे के खिलाफ जंग” की अनोखी पहल संगीत और कविता के जरिए युवाओं को किया जागरूक
स्थानीय गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में आज “नशे के खिलाफ जंग” विषय पर एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल की गई, जिसका आयोजन कॉलेज स्टूडेंट यूनियन और डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक लाइव म्यूज़िक कंसर्ट रहा, जिसमें प्रसिद्ध युवा कलाकार सारभ और यासीन ने अपनी आवाज़ से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया। कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर कविताओं, गीतों और स्लोगनों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया कि वे “नशे से नहीं, अपने सपनों से प्यार करें।” इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद पटियाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में शहर के कई प्रसिद्ध सामाजिक युवा कार्यकर्ता, शिक्षाविद् और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में डॉ. प्रमोद पटियाल ने कहा “बच्चों को अपने सपनों के पीछे भागना चाहिए, न कि नशे के पीछे। अपने लक्ष्य ऊँचे रखें और नशे से हमेशा दूरी बनाए रखें।” मुख्य अतिथि डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा “मैं स्टूडेंट यूनियन और फैंस क्लब को बधाई देता हूँ जिन्होंने नशे के खिलाफ जंग में संगीत और कविताओं को अपना माध्यम बनाया है। संगीत और शब्द हमेशा से परिवर्तन के हथियार रहे हैं ,, आज़ादी की लड़ाई में भी और अब समाज सुधार में भी। उन्होंने कहा कि मां-बाप अपने बच्चों के लिए सपने देखते हैं कि वे पढ़-लिखकर उनका नाम रोशन करें, इसलिए हर युवा को यह संकल्प लेना चाहिए — ‘ना नशा करेंगे, ना नशा करने देंगे।’” इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और “नशे के खिलाफ जंग” में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। पूरे कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था और लाइव कंसर्ट के माध्यम से “नशे से आज़ादी – संगीत से जागरूकता” का संदेश पूरे शहर में गूंज उठा।