चौरी स्कूल की दो छात्राओं का चयन राष्ट्र स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ

चौरी स्कूल की दो  छात्राओं का चयन राष्ट्र स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी की दो छात्राओं का चयन राष्ट्र स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उना में किया गया इसमें अंडर-19 की चार छात्राओं अक्षरा पलक हिना शिखा सदियाल ने भाग लिया . उनमें से दो छात्राओं हिना और शिखा सदियाल का चयन राष्ट्र स्तरीय योग के लिए हुआ चौरी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी भाग लिया उसमें से जिला स्तर पर रीतिका राज ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ इस प्रतियोगिता का आयोजन PM shri राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में किया गया और जिला कला उत्सव में भी चौरी स्कूल के दो बच्चों ने भाग लिया उसमें से सौरभ ने एकल बाध्य यंत्र में तृतीय स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया इस प्रतियोगिता का आयोजन Diet गौना करौर में हुआ स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य सरिता दुबे और समस्त स्टाफ सदस्यों और बच्चों की ओर से विजेता खिलाड़ियों व उनके कोच संजीव कुमार डीपीई का स्वागत किया गया