हमीरपुर में ग्रेड पे में सुधार  को लेकर एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन ने बस स्टैंड में  गेट मीटिंग की व जमकर नारेबाजी की । 

यूनियन नेताओं ने चेताया कि इनके ग्रेड पे में जो कटौती की गई है ,  उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशों के अनुसार अगले संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा , जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व परिवहन निगम प्रबंधन की होगी ।

हमीरपुर में ग्रेड पे में सुधार  को लेकर एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन ने  बस स्टैंड में  गेट मीटिंग की व जमकर नारेबाजी की । 
हमीरपुर में ग्रेड पे में सुधार  को लेकर एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन ने  बस स्टैंड में  गेट मीटिंग की व जमकर नारेबाजी की । 

हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा
 यूनियन नेताओं ने चेताया कि इनके ग्रेड पे में जो कटौती की गई है ,उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशों के अनुसार अगले संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा , जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व परिवहन निगम प्रबंधन की होगी । उन्होंने  बताया कि परिवहन निगम के परिचालक , वर्ष 2006 में क्लर्क की श्रेणी  में आते थे , जिसे कम कर दिया गया है। यूनियन ने मांग की है कि उन्हें ग्रेड पे और क्लर्क की पोस्ट के समान सभी लाभ दिए जाएं। परिचालक  विनय राणा और अरविंद ने बताया कि परिवहन मंत्री ने उन्हें डेड केटागरी में बताया है । अगर ऐसी स्थिति है तो केटागिरी को सरकार तुरंत प्रभाव से  लाइव करें और छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को शीघ्र लागू किया जाए । परिचालकों ने बताया कि वे दिन -रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं, यहां तक कि क्रोना काल में भी वे डटे रहे, फिर भी सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है यह समझ से परे है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार व परिवहन निगम प्रबंधन 22 जुलाई तक उनकी मांगे नहीं मानते तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा ।