सुरेश कुमार ने की हमीरपुर में बिजली बोर्ड के मुख्य अभियन्ता का कार्यालय खोलने की मांग

सुरेश कुमार ने की हमीरपुर में बिजली बोर्ड के मुख्य अभियन्ता का कार्यालय खोलने की मांग
भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू से उनके सरकारी आवास ओकओवर में भेंट की तथा उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होेंने इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने हमीरपुर में बिजली बोर्ड के मुख्य अभियन्ता का कार्यालय खोलने की मांग की। 
सुरेश कुमार ने अवगत करवाया कि हमीरपुर के लोगों की यह चिरप्रतीक्षित मांग है क्योंकि बिजली बोर्ड के मुख्य अभियन्ता का कार्यालय वर्षों से मण्डी में कार्यरत है जिस कारण हमीरपुर के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मण्डी में कार्यरत कार्यालय यथावत चलता रहे लेकिन हमीरपुर में मुख्य अभियन्ता का कार्यालय अलग से खोलना जनहित में रहेगा।
मुख्यमंत्री ने सुरेश कुमार के आग्रह को सुनने के पश्चात उन्हें शीघ्र ही उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया।