बेटियों को आगे बढ़ने के लिए मिलें पर्याप्त अवसर : कैप्टन रणजीत सिंह

बमसन खंड की 21 ग्राम पंचायतों की 65 मेधावी बेटियों को किया सम्मानित आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दी 25 हजार रुपये की राशि

बेटियों को आगे बढ़ने के लिए मिलें पर्याप्त अवसर : कैप्टन रणजीत सिंह
सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा है कि शिक्षित, प्रगतिशील एवं आत्मनिर्भर बेटियां ही सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र का आधार हैं। इनकी प्रगति और सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करना तथा उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना हम सबका दायित्व है। कैप्टन रणजीत सिंह शनिवार को टौणी देवी मंदिर परिसर में विकास खंड बमसन की 21 पंचायतों की मेधावी बेटियों के लिए आयोजित सम्मान एवं प्रेरक संवाद समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं मेधावी बेटियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन सीडीपीओ कार्यालय टौणी देवी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किया गया। कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि बेटियां सुखद भविष्य की संभावनाएं और मंगलकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य बेटियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए बिना किसी भेदभाव के समान अवसर प्रदान करना तथा उन्हें सम्मान देना है। उन्होंने चैंपियन बेटियों से बाल विवाह, बाल मजदूरी इत्यादि सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने तथा समाज के उपेक्षित वर्गों की पहुंच विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तक सुनिश्चित करने में अपना योगदान देने का आह्वान भी किया। उन्होंने क्षेत्र की 65 चैंपियन बेटियों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र, शॉल, प्रेरक पुस्तकें एवं नाम पट्टिका देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 25 हजार रुपये का चेक विधायक को सौंपा। इस अवसर पर सीडीपीओ एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि, सभी मेधावी बेटियों और उनके अभिभावकों का स्वागत किया तथा विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों को प्रेरित कर उनकी क्षमताओं, सृजनात्मक कौशल, ज्ञान और अनुभवों को सांझा करने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से ऐसे बच्चों, विशेषकर बेटियों को गोद लेने का आह्वान किया जिनके सिर पर माता-पिता का साया न हो या जिनके अभिभावकों के पास सीमित साधन हों। बीडीओ वैशाली शर्मा ने बेटियों को चुनौतियों को स्वीकारने, ग्रामीण विकास में सलाहकार, सहभागी और नवप्रयोगों की प्रणेता बनकर समाज निर्माण में भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, ग्राम पंचायत टपरे के प्रधान दीवान चंद और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।