हिम आंचल पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों ने प्रो. प्रेम कुमार धूमल से की शिष्टाचार भेंट

हिम आंचल पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों ने प्रो. प्रेम कुमार धूमल से की शिष्टाचार भेंट
हिम आंचल पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रदेश के पेंशनरों से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष के.सी. गौतम के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पेंशनरों के कल्याण, सम्मान तथा उनके दीर्घकालिक हितों से संबंधित मुद्दों से प्रो. धूमल को अवगत कराया। प्रो. धूमल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और पेंशनरों की जायज़ मांगों एवं हितों के समर्थन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष देवराज पाटियाल, प्रमुख सलाहकार योगराज शर्मा, राज्य प्रवक्ता सुनील कपिल, टौणी देवी प्रधान जगदीश चंद, जिला कोषाध्यक्ष बनारसी दास, रणजीत सिंह ठाकुर, सुभाष शर्मा, राजकुमार पाटियाल, प्रेम चंद शर्मा तथा अतिरिक्त महासचिव देशराज शर्मा भी उपस्थित रहे। हिम आंचल पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों ने धूमल को समय देने और पेंशनर्स के प्रति उनके सतत योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।