सचिवालय के बाहर कुछ अभ्यर्थी फूट-फूटकर भी रोए : विनोद

बेरोजगार अभ्यर्थियों ने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ

सचिवालय के बाहर कुछ अभ्यर्थी फूट-फूटकर भी रोए : विनोद
हमीरपुर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के लिए बड़े-बड़े वायदे जनता से कर दिए, पर एक भी वायदा उनका धरातल पर पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता पूछ रही है कि कांग्रेस पार्टी की 10 गरंटिया कहां है। ऐसा लग रहा है की इनकी 10 गारंटी केवल मात्र कागज, पोस्टर, हार्डिंग और दीवारों तक ही सीमित थी।
प्रदेश के युवाओं के साथ उन्होंने 5 लाख नौकरियां देने की गारंटी की थी, पर पांच लाख दूर यहां तो एक नौकरी लेना भी मुश्किल हो गया है। यह कांग्रेस की सरकार केवल मात्र खाली घोषणाएं करती है।
पेपर लीक मामले में भंग हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भर्ती परीक्षाएं देने वाले बेरोजगारों के सब्र का बांध टूटने लगा है। 
सोमवार को पोस्ट कोड 962, 971 और 980 सहित अन्य पोस्ट कोड के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सचिवालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए विजिलेंस की जांच पूरी होने तक सशर्त नियुक्तियां मांगीं । 
भारतीय जनता पार्टी इन बेरोजगारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
बेरोजगार कि इन नियुक्तियों के लिए हम शपथपत्र देने को भी तैयार हैं। सचिवालय के बाहर कुछ अभ्यर्थी फूट-फूटकर भी रोए । इसका परीक्षा परिणाम नहीं निकलने से मानसिक प्रताड़ना रोजाना बढ़ रही है । बेरोजगार अभ्यर्थियों ने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 
यह कांग्रेस की सरकार केवल मात्र झूठे वायदे करती है।
पेपर लीक मामले में सरकार जांच करे और इन बेरोजगारों को सशर्त नियुक्तियां प्रदान करे। उन्होंने कहा कि अभी करीब दो दर्जन पोस्ट कोड की परीक्षाओं के परिणाम जारी होने हैं। युवाओं का नौकरी के लिए इंतजार लंबा होता जा रहा है।