कागजों में योजनाएं,सड़कों पर घूम रहे लावारिस पशु

कागजों में योजनाएं,सड़कों पर घूम रहे लावारिस पशु

जिले में शहर से लेकर गांव तक लावारिस पशुओं का आतंक है ! कुठेड़ा बस स्टॉप सुजानपुर की सड़कों पर गोवंश का जमावड़ा लगा रहता है ! इस समस्या का समाधान निकालने में सरकार,पशुपालन विभाग और प्रशासन नाकाम रहे हैं ! लावारिस पशुओं के लिए बनाई गई योजनाएं कागजों से बाहर नहीं निकल सकी हैं ! जिले में ऐसे पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ! सरकार और प्रशासन की ओर से लावारिस पशुओं की देखभाल संबंधी दावे तो हजार किए जाते हैं,लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है ! जिला हमीरपुर के कुठेड़ा में ही टैग काटे हुए लगे पशु सड़कों और बाजारों में साफ घूमते देखे जा सकते हैं ! इससे बस स्टॉप होने पर चालकों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ! हालांकि, पशुपालन विभाग ने पालतू पशुओं की टैगिंग की है ! विभाग के पास पशुओं की संख्या और पशुपालकों की पूरी जानकारी है लेकिन शहर से गांव तक सैकड़ों लावारिस पशु सड़क पर हैं ! इनकी सुध लेेने वाला कोई नहीं है ! सड़क पर इन पशुओं का डेरा होने से चालकों को परेशानी होती है ! साथ ही कई मर्तबा ये लावारिस पशु वाहन की चपेट में भी आ जाते हैं ! दुर्घटना में पशु के साथ चालक भी चोटिल हो जाते हैं ! आपस में लड़ते-लड़ते राहगीरों पर भी कई बार ये हमला कर देते हैं ! चौकी,ऊबक,संधोल जंगल,मेन बाजार कुठेड़ा,देई दा नौंण पंचायत के गांव,टिब्बी पंचायत,भड़मेली-चबूतरा जंगल व पंचायत चबूतरा के अलावा साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इन पशुओं से परेशान हैं ! कई बार दुकानदार और ग्रामीण प्रशासन और विभाग से लावारिस पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं ! जल्द सरकार और जिला प्रशासन और अन्य विभागों के साथ मिलकर समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा ! अगर कोई बड़ा हादसा होने पर जिम्मेदार कौन ?