पढ़ाई के साथ सरकारी योजनाओं को लाभ लें विद्यार्थी

स्कूल की प्रत्येक गतिविधियों में शामिल होकर प्रतिभावान बने बच्चे भुक्कड़ स्कूल में छठी व नौंवी कक्षा के बच्चों को बांटे बैग

पढ़ाई के साथ सरकारी योजनाओं को लाभ लें विद्यार्थी

भोरंज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुक्कड़ में प्रधानाचार्य देशराज कमल की अध्यक्षता में छठीं व नौवीं कक्षा के बच्चों को फ्री बैग बांटे। उन्होंने इस अवसर पर स्कूली बच्चों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अनेकों सुविधाएं देन का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से छठी व नौवीं कक्षा के बच्चों को फ्री बैग दिये गये है। इसके अलावा बच्चों को निश्शुल्क वर्दी व पाठय पुस्तकें भी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिले तथा प्रतियोगात्मक भावना पैदा करने के लिये कार्य किया जाएगा। इसी उद्देश्य के लिए स्कूल के बच्चों को तीन हाउसों में बांटा गया है। प्रत्येक हाउस के छात्र प्रार्थना सभा के साथ दूसरी गतिविधियों में भाग लें। उन्होंने कहा कि हॉउस का नाम डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सावित्रीबाई फूले व रानीलक्ष्मी बाई के नाम रखा गया है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि सभी बच्चे स्कूल में गतिविधियों में भाग लेकर प्रतिभावान बने। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि छठी व नौवीं के बच्चे सरकार द्वारा दिये गये बैग में किताबे लेकर आएं। इस अवसर पर अंग्रजी प्रवक्ता वीना वर्मा, बलदेव सिंह, अशोक गुलेरिया, प्रीतम चंद, संजीव कुमार, पवन रांगड़ा, सुनीलदत्त, नीतू वर्मा, पींकी देवी, अमर नाथ, संजीव कुमार, राकेश कुमार, चंद्रकांत, कश्मीरा देवी, सरीता देवी उपस्थ्ति रहे।