विधायक की निधि जनता की नीति होती है दीमक ग्रसित राजनीति न करें सुजानपुर विधायक : विनोद ठाकुर

विधायक की निधि जनता की नीति होती है दीमक ग्रसित राजनीति न करें सुजानपुर विधायक : विनोद ठाकुर

आए दिन सुजानपुर के विधायक पहली किस्त दूसरी  तीसरी किस्त का व्याख्यान कर अपनी राजनीति रोटियां सेकते नजर आए परंतु वह भूल जाते हैं कि विधायक निधि जनता की निधि होती है जनता के टैक्स के द्वारा वह निधि विधायक को मिलती है सुजानपुर विधायक सिर्फ यह बताएं कि मुख्यमंत्री के दौरे पर मुख्यमंत्री से उन्होंने सुजानपुर आपदा के लिए क्या विशेष राहत पैकेज लिया परंतु विधायक  निधि का व्याख्यान कर अपनी राजनीति रोटियां सेकते नजर आ रहे हैं यह बात सुजानपुर जिला सचिव विनोद ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम  से कही उन्होंने कहा कि सुजानपुर के विधायक यह भी बताएं कि अभी तक आपदा से किन-किन लोगों को उन्होंने राहत पहुंचाई है क्योंकि आज भी कितने गांवों में पिछले लगभग 20 दिन से पानी नहीं आ रहा है बिजली व्यवस्था अभी सुचारू रूप से शुरू नहीं हुई है आपदा में रास्ते ध्वस्त होने के कारण पूरे के पूरे गांव बिना रास्ते से कट गए हैं उसके लिए उन्होंने अभी तक कौन से कार्य किए हैं वह जनता के समक्ष रखें ना की जनता को ख्याली पुलाव परोसकर ठगने का काम ना करें । विनोद ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति और उनकी विचारधारा दीमक से ग्रसित खड़ी है क्योंकि आपदा के समय भी उनके पास केंद्र सरकार को लेकर आलोचना करने के सिवा कुछ भी नहीं रहा है पहले प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की आलोचना करती रही और अब अपने राष्ट्रीय नेताओं को बुलाकर केंद्र की आलोचना कर रही है जबकि वह भूल जाते हैं कि आपदा प्रबंधन की पॉलिसी 2007 में कांग्रेस सरकार के द्वारा ही बनाई गई है आलोचना से पहले कांग्रेस सरकार पहले यह देखें कि जिन-जिन राज्य में उनकी सरकारें हैं वहां से अभी तक हिमाचल प्रदेश को क्या सहायता मिली है एक आध राज्य ने सहायता की भी है तो ऊंट के मुंह में  जीरा वाली सहायता साबित हुई है।