डीजीपी संजय कुडू ने कहा नशे पर रोकथाम के लिए पुलिस लड रही लंबी जंग
नूरपूर में सबसे ज्यादा करोडों में पकडी जाती है चिट्टा व नगदी - पाकिस्तान का बार्डर नजदीक होने के चलते स्थिति खराब - हिमाचल की जेल में क्षमता 2400 कैदियों की , 1300 लोग नशे के आदी है जेल में
पुलिस लाइन दोसड़का हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में हमीरपुर पुलिस अधीक्षक डा. आकृति शर्मा, जंगलबेरी बटालियन के कमांडेंट दिवाकर शर्मा, एएसपी हमीरपुर, अशोक शर्मा, डीएसपी हमीरपुर रोहिन डोगरा व सभी थाना के प्रभारी भी मौजूद रहे। जिला में चल रही गतिविधियों की जानकारी हासिल की है। डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि जो लोग अवैध नशीले पदार्थों के कार्य में लिप्त है उनके केंद्र सरकार को प्रॉपर्टी सीज करने का काम प्रदेश सरकार को सौंपने की मांग उठाई गई है। भाजपा सरकार के समय नूरपुर को जिला बनाने की प्रदेश पुलिस ने मांग उठाई थी लेकिन वह पूरी नहीं हो पाई । दरअसल सबसे ज्यादा अवैध नशे का कारोबार पाकिस्तान से होते हुए जम्मू से यहां पहुंचता है।
पत्रकार वार्ता में संजय कुंडू न कहा कि पुलिस के अधिकारियों से लेकर जवानों तक ने कठिन से कठिन परिस्थिति में भी लोगों को रेस्क्यू करने में अहम भूमिका निभाई है। 70 हजार से ज्यादा सैलानी थे 11,000 से ज्यादा गाड़ियों को निकालने में कार्य किया गया 29 देशों के विदेशी पर्यटक की संख्या 687 थी जिन्हें रेस्क्यू किया गया । 66 डेड बॉडी को रिसीव किया गया है जबकि 31 लोग अभी भी मिसिंग है।
कुंडू ने कहा कि क्राइम को लेकर जिला में कटौती हुई है और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने के लिए पुलिस बधाई की पात्र है। वहीं ड्रग्ज के मामलों में बढोतरी हुई है लेकिन नई सरकार ने नशा को खत्म करने के लिए प्राथमिकता के तौर पर काम किया है और 32 प्रतिशत नशाखोरों को पकडने में बृद्वि हुई है तो मामलों में 40 प्रतिशत वृद्वि हुई है। नशाखोरी में 20 करोड से ज्यादा संपति जब्त की है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने प्रधाव अभियान के तहत भी नशे की प्रवृति से बचने के लिए अभियान के तहत लोगों को संदेश दिया है।
डीपीपी कुडू ने बताया कि नशे पर रोकथान के लिए पूरा देश चिंतित है और पीएम सेलेकर सीएम भी इस मामले को लेकर गंभीर है। उन्होने बताया कि नूरपूर से चिट्टे की खेप आती है और सबसे ज्यादा नूरपूर से करोडो का चिटटा व नगदी पकडी गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बार्डर नजदीक होने के चलते वहां स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जेल की क्षमता 2400 कैदियों की है लेकिन 1300 लोग नशे के आदी सजा काट रहे है। उन्होंने कहा कि नशे से छुटकारा पाने के लिए जंग लंबी चलेगी जिसके लिए पुलिस तैयार है।
कुंडू ने कहा कि 15 अगस्त से 3 नए थाने शुरू होंगे। इसके लिए बिलासपुर मंडी और कुल्लू को फाइनल किया गया है। इस योजना के तहत तीन ट्रैफिक नए पुलिस थाने और तीन साइबर क्राइम थाने इसमें शामिल होंगे। इसके अलावा बिलासपुर में एक ट्रैफिक पुलिस थाना और हमीरपुर में भी एक और नया पुलिस थाना खुलेगा। फोर्थ आईआरबी बटालियन जंगल बेरी के जगह इस समय दलाई लामा की सुरक्षा बीबीएमबी सुंदरनगर, कंडा जेल एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं। जंगल बेरी में पुलिस क्वार्टर बनाए जाएंगे हमीरपुर में नया एसपी कार्यालय बनेगा प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेश के बाद इस प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।