22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करे प्रदेश सरकार : जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री युवाओं से कहते हैं कि मंत्रियों को मनाओ अगले दिन बातें कहकर मुकर जा रहे हैं जनमंच बंद करके सरकार आपके द्वारा चला रही है और अधिकारियों को धमका रही है बीजेपी डॉक्टर्स के साथ खड़ी है, सरकार उनके मुद्दे जल्दी से जल्दी सुलझाए राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्टा पूरे देश के लिए हर्ष और गर्व का विषय हिमाचल प्रदेश के सभी मंदिरों और घरों में मनाया जाएगा दीपोत्सव मंडी के प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में जाकर की साफ सफाई
मण्डी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार से कहा कि 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में होने जा र राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कोई देखते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित करे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। पांच सौ साल बाद आए सुअवसर का हर प्रदेश वासी साक्षी बनना चाहता है, इसलिए सरकार लोगों की आस्था और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित करे। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह बातें कहीं। पत्रकारों द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हास्यास्पद बयान दे रहे हैं। एक तरफ़ वह कहते हैं हिमाचल की हालात श्रीलंका जैसी है अगले दिन कहते हैं चार साल में हिमाचल सबसे समृद्ध राज्य होगा। वह कौन सा फ़ार्मूला है, उसे प्रदेश के लोगों को बताना चाहिए। आज 13 महीनें के शासन में आज पूरा प्रदेश उनके कुप्रबंधनों से त्रस्त है। लोगों को वेतन तथा इलाज और जाँच जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। हिम केयर और सहारा योजना का पैसा बंद कर दिया गया हैं। प्रदेश की आय बढ़ाने वाले, रोज़गार देने वाले उद्योग लिखकर दे रहे हैं कि सत्ता संरक्षित अराजकता के कारण हम हिमाचल छोड़कर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री को इधर-उधर की बातें करने के बजाय विकास के काम करने चाहिए। ऐसी बातों पर लोग खिल्ली उड़ाते हैं। सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में नेता अधिकारियों को धमकाते हैं मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते हैं। यह हॉप नई परंपरा चलाने की कोशिश हो रही है वह ठीक नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जेओए आईटी के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मिलते है तो वह कहते हैं कि मुझे कोई समस्या नहीं है कैबिनेट मंत्री रोक रहे हैं, उनके नाम मीडिया में सामने आते हैं। दिन भर अभ्यर्थी सचिवालय में कैबिनेट के मंत्रियों से मिलते रहे। एक मंत्री ने कहा कि मैं इन सभी से बात करूँगा। अगले दिन मुख्यमंत्री आकर कहते है कि हमने ऐसा कुछ कहा ही नहीं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद स्थिति है। 24 घंटे तक ख़ामोश रहने के बाद सारे आरोपों को ख़ारिज कर दिया। 3 महीनें के अंदर भर्ती से जुड़ी सभी समस्याओं को सुलझाने का भरोसा दिया था लेकिन 13 महीनें बाद कह रहे हैं कि मंत्रियों से जाकर मिलिए उन्हें मनाइए।
हर दिन क़र्ज़ लेने के बाद भी न वेतन मिल रहा है न विकास दिख रहा है
जयराम ठाकुर ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने भी प्रदेश के विकास के लिए कर्ज लिया। लेकिन आज कांग्रेस सरकार जो कर्ज ले रही है उसे खर्च कहां कर रही है इसका कोई अता-पता नहीं है। प्रदेश में विकास के काम हो नहीं रहे हैं और नौबत यहां तक आ गई है कि कर्मचारियों को अपनी सैलरी के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। मौजूदा सरकार ने प्रदेश के इतिहास के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मात्र 13 महीनों में 14 हजार करोड़ का ऋण लिया जा चुका है और यह किसी को भी मालूम नहीं कि लिए गए ऋण की राशि को कहां पर खर्चा गया है। इसके बाद उन्होंने बेदांत कुटीर भवन में चल रही राम कथा और गीता पाठ में भाग लिया। दोपहर उन्होंने भाजयुमो की बैठक ली और भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिए
स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत एकादश रूद्र मंदिर में जाकर की साफ सफाई
नेता प्रतिपक्ष ने मण्डी के प्राचीन रुद्र एकादश मंदिर जाकर साफ़-सफ़ाई की। उन्होंने कहा कि आने वाले 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे प्रदेश में दीवाली जैसा उत्सव होगा। इस दिन सभी लोग अपने घर के साथ आस-पास के मंदिरों में भी दीपोत्सव का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बेदांत कुटीर भवन में चल रही राम कथा और गीता पाठ में भाग लिया। दोपहर उन्होंने भाजयुमो की बैठक ली और भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट, उप महापौर माधुरी कपूर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री मांचली ठाकुर, स्थानीय पार्षद निर्मल वर्मा, जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।