ग्राम पंचायत बलोह के प्राचीन पवित्र जल स्रोत कुएं का विद्युतीकरण सम्पन्न

ग्राम पंचायत बड़ों के प्राचीन एवं पवित्र जल स्रोत कुएं का विद्युतीकरण माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के आशीर्वाद से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में पेयजल योजनाओं में कीचड़ और गाद भर जाने के कारण जल आपूर्ति बाधित होती है तथा हर वर्ष करोड़ों रुपये का नुकसान भी होता है। ऐसे समय में यदि प्राकृतिक जल स्रोतों को सहेजा जाए और उनका विद्युतीकरण किया जाए तो स्थानीय स्तर पर कभी भी पानी की कमी नहीं होगी।
समारोह में ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती लता देवी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु और डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा का आभार व्यक्त किया।
यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में जल संकट का स्थायी समाधान साबित होगी और आने वाले समय में बरसात के दौरान पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।