‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम में सुनीं 8 पंचायतों की जनसमस्याएं

‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम में सुनीं 8 पंचायतों की जनसमस्याएं
इस वर्ष 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय बड़सर की ओर से ग्राम पंचायत भवन बणी में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। तहसीलदार धर्मपाल नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। इनमें से अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।