बिना मेहनत कुर्सी पाने का भ्रम अनुराग का चुनावों में होगा दूर: रायजादा

कहा, अपने ही घर से हार रहे भजापा के प्रत्याशी, जनता में रोष कहा, पाकिस्तान से अनुराग को ज्यादा प्रेम, प्रतिदिन नाम लेना नहीं भूलते

बिना मेहनत कुर्सी पाने का भ्रम अनुराग का चुनावों में होगा दूर: रायजादा

पहले पिता प्रेम कुमार धूमल के नाम पर फिर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर सांसद बने अनुराग ठाकुर इस बार बिना मेहनत के कुर्सी पाने का सपना लेना भूल जाए। यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कही। रायजादा सोमवार को जिला हमीरपुर के भोरंज विधानसभा के पट्टा, खरवाड़, तूह, सम्मू, भलवाणी, बडेहर, भरेड़ी, दलालड़, दारट, बराड़ा व केहरवीं में बैठकें कर अपने समर्थन में वोट मांगे। 
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कहा कि हर बार दूसरों के नाम पर मिले वोट को अनुराग ठाकुर अगर अपनी उपलब्धि मान रहे हैं, तो ऐसा भ्र्रम इस बार के लोकसभा चुनाव में मत पालें। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को पता चल गया है कि जिसने 4 बार के सांसद रहते हुए केंद्र सरकार के समक्ष प्रदेश के हितों को नहीं रखा, वो आगे क्या रखेगा। ऐसे में क्षेत्र की जनता ने इस बार अनुराग ठाकुर को घर बैठाने का मन बना लिया है।