पुलिस भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू पहले दिन दो हजार से अधिक ने करवाई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
पुलिस भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाए 300 से अधिक अभ्यर्थी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू पहले दिन दो हजार से अधिक ने करवाई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
हमीरपुर
शिल्पा शर्मा
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों की गुरुवार से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पुलिस लाइन दोसडका में मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए पहले दिन 300 से अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। अभ्यर्थी सुबह समयानुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने के लिए पुलिस लाइन दोसड़का पहुंचे। यहां पर भर्ती संबंधित इनके प्रमाण पत्रों की जांच की गई।
बता दें कि गुरुवार के दिन
रोल नंबर 210384 से 212850 तक कुल 354 उतीर्ण पुरुष अभ्यर्थी बुलाए गए थे।
29-07-2022 को रोल नंबर 212851 से 214545 तक (कुल 232 उतीर्ण पुरुष अभ्यर्थी ) तथा रोल नंबर 218576 से 219229 तक (कुल 118 उतीर्ण महिला अभ्यर्थी) को बुलाया गया है।
यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को प्रमाण पत्र मूल्यांकन/ सत्यापन प्रक्रिया में भाग भाग लेने के लिए उपस्थित नहीं होगा / होगी तो उस अभ्यर्थी को उक्त प्रक्रिया में पुनः भाग लेने के लिए मौका नहीं मिलेगा। यदि किसी अभ्यर्थी को उसका एडमिट कार्ड एस०एम०एस) (लघु संदेश) के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है तो वह कार्यालय पुलिस अधीक्षक, हमीरपुर से इस संदर्भ में दूरभाष संख्या 9418095659 व 9418849164 से जानकारी प्राप्त कर सकता/सकती है।