जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में गूंजा चिट्टे का मुद्दा

बैठक में पुलिस का कोई अधिकारी भी मौजूद नहीं बिजली पानी सड़क के मुद्दे से बैठक गरमाए जाहू बस अड्डा की बदहाल स्थिति

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में गूंजा चिट्टे का मुद्दा

जिला परिषद हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक का आयोजन में जिला परिषद हॉल में मंगलवार को किया गया । बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी ने की। बैठक में चिट्टे का मुद्दा जोर-शोर से गरमाया। युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर ले जा रहा नशे का प्रचालन। जिला परिषद बैठक का महत्वपूर्ण मुद्दा रहा। मंडल भोरंज के धीरड वार्ड के जिला परिषद सदस्य पवन कुमार ने चिट्ठा तस्करी के मामलों को लेकर पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि चिट्ठा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं
 ऐसे में पुलिस को अपनी कार्यशैली को सुदृढ़ करने की अधिक आवश्यकता है। युवा पीढ़ी ही चिट्टे जैसे घातक नशे के प्रयोग से जीवन संकट में डाल रही है। नशे के आदि न सिर्फ सोने के लिए घातक है बल्कि परिवार के लिए भी चिंताजनक है। इसके साथ ही बैठक में सड़क ,पानी व बिजली सहित अन्य जनहित से जुड़े हुए मुद्दे गरमाए। 
     बता दे की जिला परिषद वार्ड नंबर 8 जाहू की सदस्य राजकुमारी ने मुद्दा उठाया कि चेंथ खड्ड में 4500000 रुपए की राशि से चेक डैम का निर्माण जल शक्ति विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। लेकिन पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली पूरी तरह से टूट चुकी है। वहां पर रखी गई सीमेंट की बोरियां भी खराब हो चुकी हैं तथा कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है। विभाग द्वारा ठेकेदार को समस्त अदायगी की जा चुकी है जबकि अधूरे काम के कारण वहां पर स्थित मकानों को लोगों की कृषि योग्य भूमि को नुकसान हो रहा है। इस पर विभाग की और से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा की कार्यशैली पर भी सवाल उठे। जिला परिषद वार्ड नंबर 7 बोर्ड के सदस्य पवन कुमार ने बताया कि परियोजना अधिकारी से जब भी संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जाता है तो उनसे संपर्क नहीं हो पाता क्योंकि उनके द्वारा अपने पास मोबाइल भी नहीं रखा है तथा ना ही उनके कार्यालय में कोई दूरभाष नंबर है।  इसके साथ ही मीटिंग में जौनपुर से चंदौली सड़क की दयनीय स्थिति का सवाल भी उठा। सदस्य जिला परिषद रणजीत सिंह ने बताया कि सुजानपुर से संधोल सड़क मार्ग की हालत काफी खराब हो चुकी है जिस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि उक्त सड़क की हालत को सुधारा जाए।  बैठक में ग्राम पंचायत कक्कड़ में सड़क के किनारे पानी की निकासी हेतु नालियां बनाई जाने को लेकर भी बात उठी। बात रखी गई कि बरसात के दौरान पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है जिस कारण इसकी हालत खराब होती जा रही है। बैठक में धनेटा चौराहे पर ट्रैफिक लाइट स्थापित करने को लेकर भी बात रखी गई। इसके साथ ही सुजानपुर तहसीलदार नायब तहसीलदार का पद खाली होना भी चिंताजनक बताया गया। पद खाली होने की वजह से राजस्व संबंधी कार्य समय पर नहीं हो पा रही ऐसे में इस पद को जल्द भरे जाने का आग्रह किया गया। पैट  कमिंस जिला परिषद सदस्य रणजीत सिंह राणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लाइनें घरों के पास से गुजर रही हैं जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। बिजली बोर्ड से इस समस्या के समाधान का आग्रह किया गया।

जिला परिषद वार्ड नंबर 8 की सदस्य राजकुमारी ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि ग्राम पंचायत जाहु में पुल के साथ रिटेनिंग वॉल लगाई जानी आवश्यक है क्योंकि बरसात के दिनों में भारी पानी से वहां पर स्थित दुकानों को घरों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने तर्क दिया कि जिला मंडी के क्षेत्र में पक्की सुरक्षा दीवार लग चुकी है अतः संबंधित सदस्य द्वारा उक्त वर्णित स्थान पर रिटेनिंग वॉल लगाने हेतु कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिसके लिए हाउस ने सर्व सहमति से मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को भेजने की बात कही। 

वहीं बैठक में कई विभागों के अधिकारियों को उनके अनुपस्थी पर एडीसी जतेंद्र सांजटा ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि इस बार बैठक में सभी विभागों को समय अवधि से पूर्व ही सूचित कर दिया गया था लेकिन विभागों द्वारा बैठक में अपनी अनुपस्थिति दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि अब मीटिंग में नदारत रहने वाले विभागों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा।