भोरंज विधानसभा क्षेत्र की बमसन तहसील में शामिल पंचायतों को अगर उप तहसील कन्जयान बनाकर भोरंज में शामिल किया तो जनता करेगी विरोध : भाजपा

भोरंज विधानसभा क्षेत्र की बमसन तहसील में शामिल पंचायतों को अगर उप तहसील कन्जयान बनाकर भोरंज में शामिल किया तो जनता करेगी विरोध : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पंजोत प्रधान पंचायत के प्रधान चमन ठाकुर समीरपुर पंचायत के प्रधान चंद्र मोहन, दरबार पंचायत की प्रधान अंजना चौहान बराडा पंचायत के प्रधान अनिल परमार समीरपुर मंडल के अध्यक्ष अभ्यवीर सिंह लवली महामंत्री संजीव कुमार अन्य प्रबुद्ध जन्म इलाका वासियों ने वर्तमान सरकार से मांग की है कि अदृष्ट खबरों के माध्यम से क्या जानकारी मिल रही है कि बमसन(टोनी देवी) में शामिल पंचायत को कन्जयाण सब तहसील बनाकर भोरंज तहसील में शामिल किया जा रहा है। अगर सरकार इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनती है तो इलाकावासी सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा क्योंकि तहसील टोनी देवी की दूरी 7 किलोमीटर है और राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित है और अच्छी बस सुविधा उपलब्ध है। तथा कंजयाण व भोरंज की दूरी ज्यादा भी है और इलाका वासियों को हर बार अपना स्थाई पता आधार कार्ड अपडेट करवाना तथा अन्य राजस्व कार्यो में मुश्किलात का सामना करना पड़ेगा इसलिए जब तक पुनसरीमांकन नहीं होता तब तक इन बमसन तहसील वाली पंचायत को यथावत रखा जाए।

उन्होंने कहा कि जो यह प्रस्तावित उप तहसील खोलने की योजना है तो वह भी किराए के भवन में ही चलेगी क्या सरकार ने कहीं इसके लिए कोई भवन बना दिया है अगर सरकार इस क्षेत्र की इतनी ही हितैषी है तो जो निवर्तमान सरकार द्वारा सरकारी भवनों में जल शक्ति विभाग का उपमंडल समीरपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजोत व आयुर्वेदिक उप स्वास्थ्य केंद्र बराडा को पुनः पहले खुले भवनों में खोलें ताकि इलाका वासियों को इसका सीधा लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से धरातल पर विकास हो नहीं रहा। जबकि कांग्रेसी चाटुकारों को खुश करने के लिए उनके निजी भवनों में कार्यालय खोले जा रहे हैं। अगर कन्जयान को इतना ही महत्व सरकार देना चाहती है तो पहले जो भी सरकारी दफ्तर खोलने हैं तो सरकारी भवन बनाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कंजयान में कॉलेज तभी खोला था पहले आलीशान भवन वह मैदान बनाया तथा साथ में ही हेलीपैड का भी निर्माण करवाया।

भाजपा नेताओं ने तीखा सवाल सरकार से करते हुए कहा कि यह वर्तमान सरकार को यह भी बताना होगा कि अवाहदेवी में जिस किसान भवन का शिलान्यास किया जा चुका था वह अन्यत्र ही कहां स्थानांतरित कर दिया था। अतः कांग्रेसी नुमाइंदे धरातल पर विकास करवाएं। कोरी खोखली घोषणाओं से जनता को गुमराह ना करें।