युवा कला मंडल भ्याड़ ने ब्रम्हलीन बाबा काली दास की वर्षी के उपल्क्ष पर लगाई 8वां बैंच और 6वीं सोलर लाइट
युवा कला मंडल भ्याड़ ने ब्रम्हलीन बाबा काली दास की वर्षी के उपल्क्ष पर प्रगतिशील मंच के सहयोग से राहगीरों के बैठने के लिए सुंदर स्वच्छता संदेश (स्वच्छ भारत अभियान ) की तर्ज पर गई जिसमें बहुत से समाजसेवी सदस्यों ने भाग लिया । वहीं मंदिर के महंत श्री सरताज गिरी जी महाराज ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए समाज को ऐसे पुण्य कार्य करने का आह्वान किया। आपको बता दें कि ये बैंच और सोलर लाइट मंदिर गोदडईया सिद्ध रामेश्वर धाम के प्रवेश द्वार जहां सड़क से मंदिर को रास्ता शुरू होता है वहां पर लगाए गए है ताकि आने जाने वाले राहगीरों और श्रद्धालु को सहूलित मिल सके । वहीं आने जाने वाले सभी यात्री भी इस कार्य के लिए युवाओं को शुभ आशीष दे कर सराहना कर रहे हैं । सोलर लाइट लगने से अब लोगों को रात को आने जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा । वहीं युवा कला मंडल प्रधान सुशील शर्मा ने बताया अक्षर इस जगह पर देखा जाता था की बुजुर्ग माताएं शाम को और सुबह सैर करने के लिए जाती थी तो उन्हें आराम करने के लिए कोई जगह नहीं थी और न ही लाइट का कोई प्रबंध था इसी समस्या को देखते हुई युवा कला मंडल ने इस कार्य को पूर्ण किया । इस पुण्य कार्य को करने के लिए सभी सहयोगियों का सहयोग मिल रहा है जिसमें बच्चे, बुजुर्ग सभी सहयोग कर रहे हैं । सुशील शर्मा ने बताया की इस जगह पर बैंच और सोलर लाइट लगने से मंदिर परिसर को भी पहचान मिलेगी क्योंकि अक्षर श्रद्धालु पूछते हुए आगे ही निकल जाते थे लेकिन अब आने वाले समय में युवा कला मंडल भ्याड इस जगह पर मंदिर का स्थान अंकित हुए एक फ्लैक्स लगाई जाएगी जिससे लोगों को पता चल सके कि मंदिर इस स्थान पर। इस अवसर पर शिव कुमार ,अमरजीत शर्मा ,राज कुमार शर्मा ,अमन कुमार सुनील कुमार , जगदेव शर्मा , अरुण शर्मा ,अनमोल ,आशीष शर्मा , अंकुश शर्मा , आशीष कुमार , सोनी शर्मा , अजय शर्मा व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।