हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित  युवा खेल महोत्सव के सेमी फाइनल मैचों के उदघाटन

हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित  युवा खेल महोत्सव के अंतर्गत इंटर ज़ोन कब्बडी टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैचों के उदघाटन हमीरपर व्यापार मंडल के अध्यक्ष  अनिल सोनी द्वारा किया गया ।

हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित  युवा खेल महोत्सव  के  सेमी फाइनल मैचों के उदघाटन
हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित  युवा खेल महोत्सव  के  सेमी फाइनल मैचों के उदघाटन

हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा 

हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित  युवा खेल महोत्सव के अंतर्गत इंटर ज़ोन कब्बडी टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैचों के उदघाटन हमीरपर व्यापार मंडल के अध्यक्ष  अनिल सोनी द्वारा किया गया । अनिल सोनी  ने  युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिम् आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित युवा खेल उत्सब एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि युवाओ को नशे के गर्त से बचाने के लिए उनका रुख मैदानों की तरफ मोड़ना बहुत आवश्यक है। सोनी ने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का मानसिक व शारिरिक विकास होता है तथा नेतृत्व क्षमता बढ़ती है।
 हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि  खेल उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना व ग्रामीण परिपेक्ष में छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाना है एवं पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है।