मुख्यमंत्री का हमीरपुर में स्वागत है लेकिन मुख्यमंत्री यह बताएं की हमीरपुर के विकास के लिए क्या किया: आशीष शर्मा
भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने आज मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बयान दिया कि मुख्यमंत्री का हमीरपुर में स्वागत करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री हमें यह बताएं कि उन्होंने पिछले 16 महीने में हमीरपुर के लिए क्या किया। अब उपचुनावों में उन्हें हमीरपुर की याद आई और अब दिन में चार चार जनसभाएँ कर रहे हैँ, लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री महज दो से तीन बार ही हमीरपुर आए पर विकास के नाम पर हमीरपुर को कुछ नहीं दिया। जिस बस अड्डा का रोना वह हर जगह रो रहे हैं उसका शिलान्यास भी तब किया जब राज्यसभा के चुनाव वाला एपिसोड हुआ।
आशीष शर्मा ने पूछा है कि पिछले 16 महीने में जितने भी हमीरपुर विधानसभा के विकास के हित में काम किए वो बताएं? जो घोषणाएं की उनमें से एक भी काम को मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया और अब किस मुंह से वह हमीरपुर में आ रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं।
इन 16 महीने में जो काम बीजेपी ने शुरू किए हैं या जो योजनाएं भाजपा ने पहले से चला रखी हैं उनके अलावा कांग्रेस ने कौन सी योजना या विकास कार्य हमीरपुर विधानसभा में शुरू किए हैं।
सिर्फ जनसभा को संबोधित करके यह कह देना कि ये बिकाऊ हैं, गलत है। आप अपने काम के दम पर जनता से वोट मांगे, महज मेरे लिए झूठी ब्यानबाजी कर और आरोप लगाकर आप जनता को गुमारह करने का प्रयास कर रहे हैं । लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने इस बेटे के चरित्र को जानती है और इसका जबाव चुनावों में मुख्यमंत्री को देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तालाबंदी की सरकार चला रखी है। जिसमें उन्होंने अपने मित्रों को ही फायदा पहुंचाने का काम किया है।
उनकी चलाई हुई योजना जिसमें मित्रों को ही सिर्फ फायदा पहुंचाया है और उन मित्रों को फायदा पहुंचाया है जिन लोगों ने हमीरपुर में कभी पंचायत का इलेक्शन भी नहीं जीता और न शायद कभी जीत पाएंगे। इन्हीं लोगों ने हमीरपुर के विकास में रोड़ा अड़ाया है।
मुख्यमंत्री यह बताएं की परिवहन निगम के लिए जमीन लेने वाला जो मामला अभी ईडी के जरिए सुलझाया जा रहा है वह क्या है और उसमें क्या-क्या घोटाले हैं इस बारे में जनता को बताएं।
आशीष शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री आज जनसभा को संबोधित करते हुए जो अपने वक्तव्य दे रहे हैं वह सब झूठ का पुलिंदा है।
आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हमीरपुर की जनता को बस गुमराह कर रहे हैं और इसके अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। आशीष शर्मा ने मंगलवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केंद्र धनेड के तहत बलोनी, किरवीं, चंगर आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए बताया की मुख्यमंत्री ने सिर्फ हमीरपुर की जनता को गुमराह किया है इसके अलावा कुछ नहीं किया है और इसका जवाब जनता पूरे जोर-शोर से इस इलेक्शन में देगी।