गौतम कॉलेज हमीरपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित संगोष्ठी आयोजित शिक्षकों को किया जागरूक

हिम आंचल एजुकेशन एण्ड वेलफयेर सोसायटी तथा जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान ( डाईट), ग़ौना करौर के सामूहिक सौजन्य से गौतम कॉलेज हमीरपुर मे सोमवार को  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन तथा चुनौतियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।

गौतम कॉलेज हमीरपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित संगोष्ठी आयोजित शिक्षकों को किया जागरूक
गौतम कॉलेज हमीरपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित संगोष्ठी आयोजित शिक्षकों को किया जागरूक


हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा
हिम आंचल एजुकेशन एण्ड वेलफयेर सोसायटी तथा जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान ( डाईट), ग़ौना करौर के सामूहिक सौजन्य से गौतम कॉलेज हमीरपुर मे सोमवार को  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन तथा चुनौतियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । संगोष्ठी के प्रथम सत्र मे सरदार पटेल विश्वविद्यालय मण्डी के उप-कुलपति प्रो. डी डी शर्मा , दूसरे सत्र में उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष  प्रो. सुनील गुप्ता तथा तीसरे सत्र में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ सुरेश सोनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन तथा चुनौतियों पर विस्तृत रूप से अपने-अपने विचार सांझा किए। संगोष्ठी मे जिला के लगभग 200 शिक्षकों ने भाग लिया ।
      कार्यक्रम मे  हिम आंचल एजुकेशन एण्ड वेलफयेर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य स्कूल छोडऩे की दर को कम करके देश के अधिक से अधिक छात्रों को शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से शिक्षा व्यवस्था को लचीला बनाया जाएगा। जहाँ पर विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार विषयों का चयन कर सकता है । उन्होंंने बताया कि नई शिक्षा नीति मे शिक्षा के साथ- साथ अनुसंधान संरचना की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पसंद के विकल्प को लचीला बनाया गया है, ताकि ड्रॉपआउट रेट में कमी आ सके। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बहुविषयक  विश्वविद्यालय बनाए जा रहे हैं । उन्होने कहा कि इस संगोष्ठी का मूल उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों को नई शिक्षा नीति से जागरूक करना है।    
कार्यक्रम मे जिला शिक्षा एव्म प्रशिक्षण संस्थान ( डाईट), ग़ौना करौर के प्रधानाचार्य धर्मपाल, गौतम कॉलेज के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम भी उपस्थित रहे।