राममय हो रहा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, अनुराग ठाकुर को ओर से श्रीराम नाम से सुसज्जित 3 लाख से अधिक बॉक्स का हो रहा वितरण: अंकुश दत्त शर्मा

राममय हो रहा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, अनुराग ठाकुर को ओर से श्रीराम नाम से सुसज्जित 3 लाख से अधिक बॉक्स का हो रहा वितरण: अंकुश दत्त शर्मा

भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में श्रीराम नाम से सुसज्जित 3 लाख से अधिक बॉक्स जिसमें एक दीपक, एक आरती संग्रह पुस्तक, एक श्री राम का स्टीकर, एक हमारे घर श्री राम का स्टीकर, एक सांसद हमीरपुर की ओर से राम मंदिर का संदेश, एक कैलेंडर और एक श्री राम जी की ध्वजा पताका घर घर पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। 

अंकुश दत्त शर्मा ने कहा “आगामी 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में श्री राम लला विराजमान होने जा रहे हैं। पूरे देश में माहौल राममय है। प्रभु श्री राम के इस देशव्यापी अनुष्ठान को और प्रबलता से अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में प्रतिस्थापित करने हेतु केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक अनोखी पहल की है। श्री अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में श्री राम नाम से सुसज्जित तीन लाख से अधिक विशेष बॉक्स वितरित करवा रहे हैं।

  बॉक्स के अंदर की सामग्री की जानकारी देते हुए अंकुश दत्त शर्मा ने बताया, " अनुराग ठाकुर की ओर से प्रत्येक बॉक्स में एक दीपक, एक आरती संग्रह पुस्तक, एक श्री राम जी का स्टीकर, एक हमारे घर श्री राम जी स्टीकर, एक सांसद हमीरपुर की ओर से राम मंदिर का संदेश, एक कैलेंडर और एक श्री राम जी की ध्वजा पताका उपलब्ध करवाई जा रही है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में ऐसे 3 लाख से अधिक बॉक्स बँटवाये जा रहे हैं यानी प्रत्येक विधानसभा में 16 हजार से अधिक बॉक्सों का वितरण हो रहा है”

  अंकुश दत्त शर्मा ने आगे कहा, "इस पावन अवसर पर अनुराग ठाकुर क्षेत्रवासियों से सप्रेम आग्रह किया है कि आने वाले 22 जनवरी को श्री राम के आगमन की खुशी मनाएं और अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता, सेवा और  दीप प्रज्वलन का शुभ कार्य करें। इस दीपोत्सव में एक दीया उनकी ओर से भी जलाएं और श्री राम नाम की पताका फहराएं। 22 जनवरी को श्री राम जी की आरती गाएं और खुशियां मनाएं। प्रभु श्री राम की कृपा आपके व आपके परिवार के ऊपर सदैव बनी रहे।सियावर राम चंद्र की जय”